क्या भारत को हुआ लॉकडाउन का फायदा ? आंकड़ों के जरिए समझिए भारत में कोरोना की रफ्तार?-Lockdown Benefit or Nearing Peak here are the statistical analysis | nation – News in Hindi
अब हर दिन भारत में करीब एक लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं.
अगर लॉकडाउन (Lockdown) लागू नहीं किया जाता तो हालात बेहद खराब हो सकते थे. आईए ग्राफिक्स के जरिए ये समझने की कोशिश करते है आखिर भारत में कोरोना की क्या है रफ्तार.
पिछले 8 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 6 मई से 12 मई के बीच हर दिन नए मरीजों की संख्या 3100-4000 के बीच रहती है. सिर्फ 10 मई को मरीजों की संख्या 4 हजार को पार गई थी. भारत में 14 मई तक 13.9 दिनों में कोरोना के केस दोगुने हो रहे थे. 7 से 13 मई के बीच नए मरीजों की बढ़ने की संख्या 4.98% से 6.93% के बीच थी. यानी औसत एक हफ्ते की ये दर 5.69% दर थी. ध्यान रहे कि 3 मई के बाद लॉकडाउन में छूट दी गई थी.
पिछले 8 दिनों के आंकड़ें
आईए एक नजर डालते हैं कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में किस रफ्तार से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मरीज. ज्यादातर यूरोपीय देशों में कोरोना का पीक खत्म हो चुका है. इटली, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और यहां तक कि ब्रिटेन में भी कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. ऐसे हालात अमेरिका में भी है. यहां भी नए मरीजों की संख्या घट रही है. सिर्फ रूस से अभी कोरोना का पीक नहीं आया है. उधर ब्राजील और पेरू में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं.
बाक़ी देशों के मुकाबले भारत
आईए एक नजर डालते हैं कि पिछले 8 दिनों में किस हिसाब से मरीज बढ़ रहे हैं. यहां निरंतर बढ़ रहे मामलों में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि रूस यहां टॉप पर है.
निरंतर बढ़ रहे हैं मामले
अच्छी बात ये है कि भारत में अचानक तेजी से मामले नहीं बढ़ रहे हैं. एक दायरे में ही ये बढ़त देखी जा रही है. अब हर दिन भारत में करीब एक लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
जानें क्यों दुनियाभर में लॉकडाउन के चलते 6 माह में होगी 12 लाख बच्चों की मौत
UP में पटरी व्यापारियों को आसानी से मिलेगा 10,000 का लोन, CM बना रहे रणनीति
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 12:55 PM IST