UP में पटरी, रेहड़ी व्यापारियों को आसानी से मिलेगा 10,000 का लोन, रणनीति बनाने में जुटे सीएम योगी- UP street traders will easily get loan of 10000 CM Yogi engaged in planning strategy upas | lucknow – News in Hindi
यूपी में पटरी दुकानदारों को 10 हजार का लोन उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है.
टीम-11 की बैठक में अफसरों ने सीएम योगी (CM Yogi) को बताया कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अब तक 8.41 लाख पटरी व्यवसायियों को पहले ही 1000 रूपये का भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है. सरकार के पास प्रदेश के पटरी व्यवसाइयों को पूरा ब्यौरा उपलब्ध है. इस ब्यौरे की मदद से ही उन्हें अब लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
अब तक 8.41 पटरी दुकानदारों के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर
टीम-11 की बैठक में अफसरों ने सीएम को बताया कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अब तक 8.41 लाख पटरी व्यवसायियों को पहले ही 1000 रूपये का भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है. यही नहीं इन्हें सरकार की तरफ से निशुल्क खाद्यान्न भी दिया गया है. सरकार की तरफ से लगातार सर्वे के जरिए पटरी व्यवसायियों को तलाश की जा रही है और उन्हें भरण पोषण भत्ता व निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. ये भरण पोषण भत्ता सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर (DBT) किया जा रहा है.
डीबीटी के कारण पटरी दुकानदारों का पूरा ब्यौरा उपलब्धदरअसल भरण पोषण भत्ता देने के लिए डीबीटी का प्रयोग करने के चलते सरकार के पास प्रदेश के पटरी व्यवसाइयों को पूरा ब्यौरा उपलब्ध है. इस ब्यौरे की मदद से ही उन्हें अब लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
यूपी में 12.5 लाख लोगों की क्षमता के बने क्वारेंटाइन सेंटर
वहीं अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपी में देश के सबसे ज्यादा 12.5 लाख की क्षमता के क्वारेंटाइन सेंटर तैयार हैं. प्रतिदिन 12 से 15 लाख फूड पैकेट भी वितरित हो रहे हैं. लोगों को क्वारेंटाइन सेंटरों व घरों तक पहुंचाने के लिए 10 हजार से ज्यादा बसें लगाई गई हैं. बसों में नि:शुल्क यात्रा के साथ ही हर व्यक्तिक को भोजन और पानी दिया जा रहा है. क्वारेंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत होम क्वारेंटाइन भेजते समय भी कामगारों व श्रमिकों को मुफ्त खाद्यान्न पैकेट और भरण पोषण भत्ता सरकार दे रही है. सीएम के खास निर्देश हैं कि बड़ी संख्या के बावजूद किसी भी श्रमिकों व कामगारों को कोई परेशानी न होने दी जाए.
ये भी पढ़ें:
UP Weather Update: तेज गर्मी के लिए हो जाइए तैयार, चलनी शुरू होगी लू
UP: भत्ते खत्म होने से नाराज कर्मचारी संगठनों की अफसरों संग अहम बैठक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 12:17 PM IST