लॉकडाउन: 8 साल की बच्ची ने कोरोना प्रभावितों के लिए दान किए अपने बचाए 25 हजार रुपये | | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Moneylow.jpg)
![लॉकडाउन: 8 साल की बच्ची ने कोरोना प्रभावितों के लिए दान किए अपने बचाए 25 हजार रुपये लॉकडाउन: 8 साल की बच्ची ने कोरोना प्रभावितों के लिए दान किए अपने बचाए 25 हजार रुपये](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/03/Moneylow.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
बच्ची ने दान किए 25 हजार रुपये.
coronavirus: अपने माता पिता की सहमति से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की ने अपनी बचत के पैसों का इस्तेमाल गरीब वर्ग के लिये जरूरी आवश्यक वस्तुओं की खरीद में किया.
सूत्रों ने बताया कि वह गरीबों की दुर्दशा से हिल गयी और इसलिये उसने अपनी बचत का इस्तेमाल ड्राइवर एवं कलाकार जैसे गरीबी से जूझ रहे लोगों के लिये जरूरी सामानों की खरीद करने का निर्णय किया. अपने माता पिता की सहमति से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की ने अपनी बचत के पैसों का इस्तेमाल गरीब वर्ग के लिये जरूरी आवश्यक वस्तुओं की खरीद में किया.
गुल्लक लेकर थाने पहुंची 5 साल की मान्या, बोली- सीओ अंकल ये पैसा…
अभी कुछ दिन पहले ही प्रतापगढ़ से ऐसा ही वाक्या सामने आया था. जब एक पांच साल की बच्ची मान्या अग्रवाल ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद दी. मान्या ने अपने गुल्लक में जमा 3500 रुपए कोविड केयर फंड में डोनेट किया है. मान्य की सी पहल की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.मान्या अपने पिता के साथ शहर के मकन्दुगंज चौकी पहुंची और वहां मौजूद सीओ सिटी अभय पाण्डेय को 3500 रुपये भेट करते हुए कहा कि इसे कोविड केयर फंड में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भेज दीजिए. मान्या ने वहां मौजूद पुलिसवालों से भी कोरोना से सावधान रहने को कहा. बच्ची की इस शानदार पहल को देखते हुए सीओ सिटी अभय पाण्डेय ने उसे गोद में उठा लिया. बच्ची की यह मदद अब प्रतापगढ़ में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बता दें मान्या अग्रवाल शहर के चौकघंटाघर की रहने वाली है. सीओ सिटी अभय पाण्डेय का कहना है कि मान्या ने 3500 रुपये की मदद शनिवार को चुकी में आकर दी है. यह पैसा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया गया है. बच्ची मान्या का प्रयास सराहनीय है. इस धनराशि को जल्द ही कोविड केयर फंड में जमा करा दिया जायेगा. बच्ची के इस उत्साह को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. अब मान्या की चर्चा जिले में हो रही है और सभी उसकी प्रशंसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
हर्षवर्धन ने कहा-अब 13.9 दिन में बढ़ रहे दोगुने मामले, देश में 78,003 संक्रमित
Lockdown में 8 साल की बच्ची ने दिखाया अपना हुनर, हाथों से बनाया स्पेशल मास्क
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 12:09 AM IST