निगम की महिला कर्मी भी नही है कही पीछे ,
हर मोर्चे पर दे रही कोरोना को मात,
भिलाई। लॉकडाउन के बाद भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना को मात देने निगम की लगभग 430 महिला सफाई कर्मी पूरे जज्बे के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। सड़क और नालियों की सफाई के साथ ही डेंगू और पीलिया जैसी बीमारियों के रोकथाम के लिए हर कार्य को अंजाम दे रही हैं। सभी जोन के स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला स्वच्छता कर्मचारी भिलाई निगम क्षेत्र में गंदगी को दूर भगाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दे रही हैं। क्लोरीन टैबलेट, टेमिफॉस की बॉटल वितरण हो या फिर पाम्प्लेट चस्पा करना हो हर र्मोचे पर निगम की महिला कर्मचारी खरी उतर रही हैं।
26 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाएं कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रही है! महिला स्वच्छता कर्मचारी प्रथम पाली सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक कार्य करती हैं, परंतु कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा डेंगू एवं पीलिया के रोकथाम के तहत व समय-समय पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निर्धारित समय का भी का ख्याल न रखते हुए अपने क्षेत्र पर कार्य करती रही हैं। नगर पालिक निगम भिलाई के स्वच्छता विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी जो शहर के साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता के हर कार्य में पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए है। निगम क्षेत्र में किसी भी प्रकार के संक्रमण की रोकथाम करने प्रतिदिन सफाई कार्य कर रही है। लॉक डाउन के दौरान कई दफा इन्हें अपने कर्तव्य क्षेत्र में पहुंचने में कठिनाई हुई परंतु फिर भी कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए डटी रही। सड़क, नालियों से कचरा उठाव से लेकर एसएलआरएम सेंटर में इसके निष्पादन तक महिलाएं लॉकडाउन में निरंतर अपनी सेवाएं दे रही हैं। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीलिया, बीमारी से बचाव हेतु घर-घर क्लोरीन टैबलेट बांटना हो या डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु टेमिफास बाटल वितरण करना हो जोन कार्यालयों में भी कई तरह के स्वच्छता संबंधित आवश्यक कार्य को स्वास्थ्य विभाग के महिला कर्मचारी बखूबी निभा रहे है। स्वच्छता अत्यावश्यक सेवा होने के कारण लॉकडाउन होने के बाद भी निरंतर अपनी सेवाएं शहर को दे रही हैं। कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में भी महिला कर्मी बेझिझक साफ-सफाई के कार्य का निर्वहन करने में जुटी हुई हैं।