ए सी सी जामुल पानी की समस्या से निदान हेतु कर रही पालिका का सहयोग
जामुल। ग्रीष्म ऋतू के आते ही पुरे क्षेत्र में पानी की मांग बढ़ाना स्वाभाविक है। इस संकट से लडऩे के लिए एसीसी जामुल सीमेंट वक्र्स प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा निर्देश में एवं ए सी सी मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार के मार्गदर्शन में ए सी सी ट्रस्ट जामुल नगर पालिका का सहयोग कर रही है। जिसमे ए सी सी ट्रस्ट द्वारा जामुल के वार्डो में दो पानी टैंकर चला रही है।
हर रोज़ इन वार्डो में रहने वाले लोगो के लिए इन टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है। पानी की आपूर्ति करते समय लोगों में कोरोना से सम्बंधित जानकारी एवं मास्क भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही साथ जल ही जीवन है के महत्वपूर्ण संदेश को भी बार बार उजागर कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। ए सी सी ट्रस्ट के कर्मचारी लोगो को इस दौरान पानी के बचाने तथा वर्षा जल संरक्षण के महत्व के बारे चर्चा कर जागरूकता लाने का प्रयास कर रही हैण् यह कार्य ए सी सी जामुल के सी एस आर विभाग के अंतर्गत किया जा रहा है। ए सी सी के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जामुल के लोगो द्वारा सराहा जा रहा है।