अंतर जिला दोपहिया वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

कहाआर्थिक तंगी से उबरने करते थे वाहनों की चोरी
दुर्ग-भिलाई। शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे दोपहिया वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक प्रवीणचंद तिवारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर दोपहिया वाहन चोरी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर उनके धरपकड़ के लिए आदेशित किया। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि ग्राम खेरधा थाना जामुल क्षेत्र में एक व्यक्ति चोरी की हुई मोटर साईकिल अपने पास रखा है जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर टीम ग्राम खेरधा पहुंचकर कर उस व्यक्ति को पकड़ा। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम फारुख अली बताया और अपने एक अन्य मित्र गियास अली के साथ मिलकर कई दोपहिया वाहन चोरी करना कबूल किया। इनके द्वारा चोरी की 6 दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया है। अग्रिम कार्रवाई थाना छावनी से की जा रही है।