देश दुनिया

देश के 62 किसान संगठनों ने पीएम से की Unique farmer ID बनाने की मांग, होगा ये बड़ा फायदा!, consortium of 62 farmers organizations demands to PM Modi to create unique farmer ID kisan will be get big benefit-PM-Kisan-Scheme-dlop | business – News in Hindi

नई दिल्ली. देश के 62 किसान संगठनों की संस्था राष्ट्रीय किसान महासंघ (Rashtriya kisan mahasangh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों (Farmers) के लिए यूनिक किसान आईडी (Unique farmer ID) यानी पहचान पत्र बनाने की मांग की है. महासंघ के संस्थापक सदस्य बिनोद आनंद ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, इस कार्ड में एक चिप लगाई जाए जिसमें किसान की जमीन, उसके बैंक खाते, आधार कार्ड और पैन कार्ड की पूरी जानकारी हो.

आईडी कार्ड बनने के बाद केंद्र व राज्यों की योजनाओं का लाभ लेना काफी आसान हो जाएगा. कोई भी अधिकारी या बैंक उसे कागजों या वेरीफिकेशन के नाम पर अटका और भटका नहीं पाएगा. जिन किसानों को केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) का पैसा भेज रही है उनके कार्ड तुरंत बनाए जा सकते हैं.

केंद्र सरकार की क्या है योजना?

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम और अन्य योजनाओं के डेटा को राज्यों द्वारा बनाए जा रहे भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस से जोड़ने की योजना है. इस डेटाबेस के आधार पर किसानों का आईडी कार्ड बनाया जा सकता है.केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि केंद्र सरकार राज्यों के परामर्श से एक संयुक्त किसान डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया में है. पहले चरण में पीएम-किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड करीब 10 करोड़ किसानों को इसमें कवर किया जाना है.

 Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme, Unique farmer ID, यूनिक किसान आईडी, पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम, aadhaar, aadhaar card, आधार कार्ड,  ministry of agriculture, कृषि मंत्रालय, किसान हेल्प डेस्क, KISAN Help Desk, राष्ट्रीय किसान महासंघ, Rashtriya kisan mahasangh, भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस का कंप्यूटरीकरण,  Digitization of Land Records

पीएम-किसान स्कीम और भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस को जोड़कर बनाया जा सकता है आईडी कार्ड

कौन कहलाता है किसान?

तकनीकी तौर पर किसान कहलाने के लिए सरकारी पैमाना है. इस पैरामीटर पर खरे उतरने वाले ही खेती-किसानी से जुड़ी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

-राष्ट्रीय किसान नीति-2007 के अनुसार ‘किसान’ शब्द का मतलब उगाई गई फसलों की आर्थिक या आजीविका क्रियाकलाप में सक्रिय रूप से शामिल व्यक्ति तथा अन्य प्राथमिक कृषि उत्पादों को उगाने वाले व्यक्ति से है.

-इसमें काश्तकार, कृषि श्रमिक, बटाईदार, पट्टेदार, मुर्गीपालक, पशुपालक, मछुआरे, मधुमक्खी पालक, माली, चरवाहे आते हैं. रेशम के कीड़ों का पालन करने वाले, वर्मीकल्चर तथा कृषि-वानिकी जैसे विभिन्न कृषि-संबंधी व्यवसायों से जुड़े व्यक्ति भी किसान हैं.

-केंद्र सरकार के पास करीब 10 करोड़ किसान परिवारों का आधार, बैंक अकाउंट नंबर और उनके रेवेन्यू रिकॉर्ड की जानकारी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत एकत्र हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने मात्र 2 माह में जारी किए 25 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, सबसे सस्ते लोन के लिए जरूर बनवाएं

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: इस प्रदेश में 50.37 लाख किसान रजिस्टर्ड, लिया 2547 करोड़ का मुआवजा



Source link

Related Articles

Back to top button