अब बसों से रेलवे स्टेशन ले जाए जाएंगे स्पेशल ट्रेन के यात्री, केंद्र ने दी राज्यों को मंजूरी | central government allows hiring buses by states to ferry passengers arriving at railway stations | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/train1-2.jpg)
![अब बसों से रेलवे स्टेशन लाए-ले जाए जाएंगे स्पेशल ट्रेन के यात्री, केंद्र ने दी राज्यों को मंजूरी अब बसों से रेलवे स्टेशन लाए-ले जाए जाएंगे स्पेशल ट्रेन के यात्री, केंद्र ने दी राज्यों को मंजूरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/train1-2.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को सरकार ने दी राहत.
अभी तक लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बंद सार्वजनिक परिवहन के चलते लोगों को रेलवे स्टेशन (Railway Station) पहुंचने में परेशानी हो रही थी.
अभी तक लॉकडाउन के कारण बंद सार्वजनिक परिवहन के चलते लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचने में परेशानी हो रही थी.
Centre allows hiring of special buses by States/UTs to ferry passengers arriving at railway stations, in view of restrictions of public/private transport during #lockdown.#COVID19 #ShramikSpecial pic.twitter.com/WBmVB5kUL1
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 14, 2020
बता दें कि रेलवे ने अपने सभी यात्रियों के लिए गंतव्य स्थलों का पता बताना अनिवार्य कर दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर उनके संपर्कों की जानकारी ली जा सके. इसके साथ ही रेलवे ने संकेत दिया कि 30 जून तक सिर्फ विशेष ट्रेनें ही चलेंगी लेकिन रद्द की गई नियमित ट्रेनों के टिकट की पूरी राशि वापस की जाएगी. रेलवे ने कहा कि 12 मई से शुरू की गयी राजधानी जैसी विशेष ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अब अपना पता देना होगा जहां वे जा रहे हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इसके लिए 13 मई से ही शुरूआत कर दी गई है.
वहीं रेलवे ने एक मई से 806 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे करीब 10 लाख प्रवासी कामगारों को इनके जरिये उनके गंतव्य तक पहुंचाया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से सर्वाधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश गईं, इसके बाद बिहार का स्थान है.
अधिकारियों ने कहा, ’14 मार्च 2020 तक देश के विभिन्न राज्यों से ‘श्रमिक स्पेशल’ कुल 806 ट्रेनें चलाई गईं. 10 लाख से अधिक यात्री अपने-अपने घर पहुंचे.’ रेलवे ने कहा, ‘यात्रियों को भेजने वाले राज्य और उनके गृह राज्य की सहमति मिलने के बाद ही ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं.’
एक अधिकारी ने कहा कि अब तक संचालित की गईं 806 ट्रेन में से 166 ट्रेन सफर में हैं जबकि 640 अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंच चुकी हैं. ये 806 ट्रेन आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पहुंचीं. अब तक, उत्तर प्रदेश में 386 ट्रेन, बिहार में 204, मध्य प्रदेश में 67, झारखंड में 44, राजस्थान में 18, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में सात-सात ट्रेन पहुंची हैं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 10:16 PM IST