देश दुनिया

Corona epidemic india supplies paracetamol hydroxychloroquine 120 countries 2 months | कोरोनाः 2 महीने में 120 देशों को पैरासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति कर चुका है भारत | nation – News in Hindi

कोरोनाः 2 महीने में 120 देशों को पैरासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति कर चुका है भारत

इन दवाओं को दूसरे देशों को भेजते समय राष्ट्रीय हित का पूरा ध्यान रखा गया है.

कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से दुनियाभर में इन दवाओं की मांग काफी बढ़ गई है.

नई दिल्ली. भारत ने पिछले दो माह के दौरान करीब 120 देशों को पैरासिटामोल (Paracetamol) और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का निर्यात किया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गाोयल ( Piyush Goyal) ने यह जानकारी दी. कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से दुनियाभर में इन दवाओं की मांग काफी बढ़ गई है. गोयल ने कहा कि भारत ने इन दवाओं के निर्यात पर इस उद्देश्य से अंकुश लगाया था कि सिर्फ अमीर और ताकतवर देशों को ही नहीं, बल्कि अल्प विकसित देशों को भी ये दवाएं उपलब्ध हो सकें.

गोयल ने कहा, ‘‘पिछले दो माह के दौरान हम करीब 120 देशों की इन दवाओं की जरूरतों को पूरा कर सके हैं. 40 से ज्यादा देशों को ये दवाएं अनुदान या मुफ्त में दी गईं. यदि हम ऐसा नहीं करते, तो शायद कुछ अमीर और समृद्ध देश सारी दवाइयां खरीद लेते.’’

राष्ट्रीय हित का ध्यान रख भेजी गई दवाएं
बेनेट विश्वविद्यालय (Bennett University) के वेबिनार को एक रिकॉर्ड किए गए संदेश के जरिए संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘इन दवाओं को दूसरे देशों को भेजते समय राष्ट्रीय हित का पूरा ध्यान रखा गया.’ उन्होंने कहा, ‘हमने भारत में खराब से खराब स्थिति में दवाओं की जरूरत पर शोध किया और उसके ऊपर कुछ स्टॉक रखा. हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि दूसरे देशों को दवाओं की आपूर्ति करते समय देश में इनकी किसी तरह की कमी पैदा नहीं हो.’ गोयल ने उदाहरण देते हुए कहा कि किसी उड़ान में गड़बड़ी के दौरान दूसरों की मदद से पहले अपनी सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी जाती है.उन्होंने कहा, ‘भारत ने यह सुनिश्चित किया कि अपनी जरूरतों को पहले पूरा किया जाए. उसके बाद हमने दुनिया के 120 देशों के तीन-चार अरब लोगों की सीट बेल्ट बांधने में मदद की.’ पैरासिटामोल दर्द निवारक दवा है. वहीं हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मलेरिया के इलाज में काम आती है.

आत्म-निर्भर भारत की परिभाषा
गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आत्म-निर्भर भारत (Self-reliant India) अभियान पर चीजें स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि भारत सिर्फ अंदर देखेगा. आत्म-निर्भर भारत का मतबल है कि दुनिया के साथ संपर्क रखा जाए, लेकिन उन पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहा जाए. उन्होंने कहा कि इससे मतलब इस भरोसे से है कि देश प्रतिस्पर्धी दरों पर गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन कर सकता है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 10:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button