भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 80 हजार पार, केवल दो दिन में लगभग 10 हजार केस | coronavirus India Crosses 80000 COVID 19 a jump of 10000 in roughly two days | nation – News in Hindi
भारत में 80,000 से ज्यादा COVID-19 के मामले.
देश में कोरोना संक्रमितों (coronavirus) की कुल संख्या 80,759 हो गई है. जबकि केवल दो दिन में लगभग 10 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिन में 1602 केस सामले आए हैं.
देश के 11 राज्यों के आंकड़ें अपडेट होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 80,759 हो गई है. जबकि केवल दो दिन में लगभग 10 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में 1602 केस सामले आए हैं. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमश: 9,674 और 9,592 हो गई है. देश में अभी तक 20 लाख से ज्यादा टेट किए जा चुके हैं.
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 1,602 मामले सामने आने के बाद संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 27,524 हुई. 44 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,019 पर पहुंची.
गुजरात में कोरोना वायरस से 324 और हुए संक्रमितगुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 324 नए मामले और 20 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले 9,592 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 586 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जंयती रवि ने बताया कि राज्य में 191 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. संक्रमण को मात देने वालों की तादाद 3,753 है.
गुजरात में संक्रमितों की संख्या 9,592 है जिनमें से 5,253 लोगों का इलाज अब भी इलाज चल रहा है. वहीं 586 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य में 1,24,709 नमूनों की जांच की गई है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 68 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 2205 हुई
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आये तथा एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 2,205 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या अब तक 48 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
इस बीच मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिये अपनायी जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा की और टेलीमेडिसिन तथा दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था को मजबूत करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें:
वित्त मंत्री की घोषणा पर PM बोले- किसानों और प्रवासी कामगारों को मिलेगी राहत
20 लाख करोड़ के पैकेज में तीसरे दिन क्या ऐलान होंगे? किसके लिए खुलेगा पिटारा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 9:19 PM IST