वित्त मंत्री की घोषणा पर PM मोदी का ट्वीट- किसानों और प्रवासी कामगारों को मिलेगी राहत | announcements by FM nirmala sitharamn will especially benefit our farmers and migrant workers | nation – News in Hindi
वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज गई घोषणाओं से हमारे किसानों और प्रवासी कामगारों को विशेष तौर पर राहत मिलेगी. इन घोषणाओं में प्रगतिशील उपायों की एक श्रृंखला शामिल है और इससे किसानों के साथ-साथ रेहड़ी, पटरी, फेरी वालों की खाद्य सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा.
Today’s announcements by FM @nsitharaman will especially benefit our farmers and migrant workers. The announcements include a series of progressive measures and will boost food security, credit to farmers as well as street vendors. #AatmaNirbharBharatPackage
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2020
जेपी नड्डा ने किया घोषणाओं का स्वागत
वहीं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने ट्वीट कर लिखा कि मैं प्रवासी श्रमिकों के लाभ के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करता हूं. दो महीनों के लिए 8 करोड़ प्रवासियों को मुफ्त भोजन, “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना का राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन प्रवासी श्रमिकों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख पहल है.
मैं हमारी सरकार को 5000 करोड़ की 50 लाख वेंडरों के स्पेशल क्रेडिट की सुविधा देने वाली नई योजना और छोटे उद्यमियों को फायदा पहुंचाने वाली मुद्रा ‘शिशु’ ऋणों के लिए 1500 करोड़ का ब्याज उपकर की घोषणा करने के लिए धन्यवाद करता हूं.
नड्डा ने आगे लिखा कि वित्त मंत्री की घोषणाओं में किसानों की व्यापक मदद स्वागत योग्य है. 2.5 लाख करोड़ पीएम किसान लाभार्थी किसानों और मछुआरों को 2 लाख करोड़ रुपये रियायती ऋण; नाबार्ड आदि से 30,000 करोड़ अतिरिक्त फंडिंग से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.
I welcome announcements by FM @nsitharaman Ji for the benefit of migrant workers. Free food for two months to 8 Crore migrants, nationwide implementation of “One Nation One Ration Card” Scheme are major initiatives to ensure food security for migrant workers.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 14, 2020
पीएम ने की थी 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को राहत पहुंचाने के लिये मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये (जीडीपी के करीब 10 प्रतिशत) के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की थी. इस पैकेज में 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में नकदी व खाद्यान्न मदद की मार्च में की गयी घोषणा तथा रिजर्व बैंक द्वारा किये गये 5.6 लाख करोड़ रुपये के विभिन्न उपाय भी शामिल हैं.
बीस लाख करोड़ रुपये के कुल पैकेज के बाकी हिस्सों की घोषणा वित्त मंत्री किस्तों में करेंगी. इसके तहत बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों, एनबीएफसी और विद्युत वितरण कंपनियों के लिये 5.94 लाख करोड़ रुपये के राहत उपायों की घोषणा की गयी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना से जंग में राष्ट्रपति का किफायती कदम, 30% घटाया वेतन, लीमो की खरीद टाली
वित्त मंत्री का दावा, ‘One Nation, One Ration Card’ योजना साबित होगी वरदान