प्रतिदिन स्कूली बच्चों को दें पापड़ और अचार – कलेक्टर

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शुक्रवार को जिला पंचायत के सीईओ एस. जयवर्धन के साथ कसडोल विकासखंड के गांव मोहतरा, चांटीपाली और गोरधा का दौरा किया। उन्होंने इन गांवों में संचालित स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन में पापड़ और अचार प्रतिदिन अनिवार्य रूप से परोसने के निर्देश दिए। स्कूल के रसोईघर पहुंचकर उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने दाल में मुनगा अथवा अन्य कोई हरी भाजी मिलाकर बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन देने पर जोर दिया। कलेक्टर ने पूरे जिले में स्कूल परिसरों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर इनका सीमांकन करने और पंचायत को इनका घेराव करने को कहा।कलेक्टर श्री गोयल ने पढ़ाई के दौरान स्कूल शौचालयों में ताले लगे होने पर गहरी नाराजगी प्रकट की। मोहतरा हाई स्कूल में ताला जड़ा हुआ पाया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के साथ ही शौचालय के दरवाजे भी इस्तेमाल के लिए खुल जाने चाहिए। उन्होंने शौचालयों के प्रतिदिन साफ-सफाई कराए जाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में डीएमएफ फंड से दिए गए लैब सामग्री का अवलोकन किया। अपने समक्ष कक्षा दसवी के कुछ बच्चों से वर्नियर कैलिपर्स और स्क्रू गैज का प्रयोग कराया। शिक्षकों से कहा कि बच्चों के प्रैक्टिकल ज्ञान पर ज्यादा फोकस करने चाहिए। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिए गए सामग्री का नियमित अभ्यास करने की समझाइश भी बच्चों को दी। चांटीपाली स्कूल में कलेक्टर ने कक्षा तीसरी के छात्र समीर और लता से कुछ सवाल पूछकर पढ़ाई का स्तर जाना। बच्चों ने बेहिचक कुछ कविता सुनाए और उनके सवाल के जवाब भी बताए। श्री गोयल ने कहा बच्चों को नए यूनिफार्म में आने को कहा जाए। राज्य सरकार द्वारा उन्हें दो जोड़ी यूनिफार्म प्रदान किए गए हैं। पुराने यूनिफार्म का इस्तेमाल घर में किया जाए।
कलेक्टर ने मोहतरा की आंगनबाड़ी में आयोजित वजन त्योहार में भी हिस्सा लिया। उन्होंने अपने सामने गांव के पांच साल के बच्चे प्रेम का वजन और ऊंचाई का नाप भी कराया। बच्चों के लिए बनाए जा रहे विशेष गरम भोजन का भी जायजा लिया। विजय लक्ष्मी स्व सहायता समूह द्वारा की महिलाओं को भोजन बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने पंजी में उपस्थिति के लिए धन अथवा ऋण का चिन्ह लगाने पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए अंग्रेजी के अक्षर पी अथवा ए का उपयोग किया जाए। उन्होंने उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति की भी जानकारी ली।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117