पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होगा मलांजकुडूम ढ़ाई किलो मीटर पैदल चलकर उद््गम स्थल तक पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200514-WA0072.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होगा मलांजकुडूम
ढ़ाई किलो मीटर पैदल चलकर उद््गम स्थल तक पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
कांकेर शहर की जीवन दायनी दूध नदी के उद््गम स्थल मलांजकुडूम को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा, वहॉ पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान, वनमण्डाधिकारी अरविंद पी.एम. तथा सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील ने आज अधिकारियों के साथ मलांजकुडूम के जलप्रपात स्थल का निरीक्षण किया। उनके द्वारा जलप्रपात स्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात
मलांजकुडूम गांव का निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन आमाबेड़ा मार्ग से लगभग ढाई किलोमीटर पैदल चलकर नदी के उद््गम स्थल तक पहुंचे एवं नदी के जल स्त्रोत का अवलोकन किया और वहॉ के विहंगम दृश्य को देखकर अभिभूत हो गये। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उद््गम स्थल तक पहुंचने के लिए पहाड़ी पर बने सीढ़ी का भी अवलोकन किया तथा इसी मार्ग से होते हुए वे वापस जलप्रपात स्थल तक पहुंचे।
इस अवसर पर एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डावी, तहसीलदार कांकेर मनोज मरकाम, सहभागी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष बसंत यादव, जनपद सदस्य राजेश भास्कर, सरपंच ईरादाह दीपक नेताम, रमाशंकर दर्रो, तरेन्द्र भण्डारी, गोविन्द दर्रो, नरसू मण्डावी भी मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100