कांग्रेस नेता ने दी नीरव मोदी के पक्ष में गवाही, BJP का आरोप राहुल गांधी भी उनके कार्यक्रम में हुए थे शामिल -Congress Leader Abhay Thipsay comes as Defence Witness for Fugitive Nirav Modi Bjp attcks Rahul Gandhi | nation – News in Hindi


लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी.
बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि वो नीरव मोदी (Nirav Modi) को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
नीरव को बचा रही है कांग्रेस
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 13 मई को बॉम्बे हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने नीरव मोदी के डिफेंस विटनेस के रूप में ये स्टैंड लिया है कि नीरव मोदी के खिलाफ कोई केस नहीं है. उनको बचाने की पूरी कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, ये हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज हैं. इन्हें प्रशासनिक कार्यों के लिए रिटायमेंट के 10 महीने पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किया गया था. रोचक बात है कि इन्होंने 13 जून 2018 को कांग्रेस की सदस्यता ली थी.’ प्रसाद ने कहा कि अभय थिप्से 13 जून 2018 को कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि थिप्से के पार्टी में शामिल होने के वक्त राहुल गांधी, अशोक गहलोत और अशोक चव्हाण भी मौजूद थे.
कांग्रेस ने हर प्रकार से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को बचाने की कोशिश की।
अब जब वो गिरफ्तार हो गए हैं, तो कांग्रेस से जुड़े एक रिटायर्ड जज उनको बचाने की कोशिश में लगे हैं: श्री @rsprasad pic.twitter.com/5PoES6h3i1
— BJP (@BJP4India) May 14, 2020
राहुल गांधी पर हमला
रविशंकर प्रसाद ने इस मामले में कांग्रेस को घेरते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. प्रसाद ने कहा, ‘नीरव मोदी से संबंधित मामले कांग्रेस के शासन के हैं. ये अधिकांश मामले यूपीए-1 और यूपीए-2 में हुआ था. श्रीमान राहुल गांधी जी ने 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की थी और कांग्रेस पार्टी ने इसे इनकार भी नहीं किया था. ‘
जेल में है नीरव मोदी
भारत सरकार ने बुधवार को लंदन के वेस्टमिन्सटर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ सबूत पेश किए. नीरव मोदी पंजाब बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है. जिसे पिछले साल 19 मार्च को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था. नीरव मोदी दक्षिण पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद है. नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन की सरकार ने पिछले साल मंजूरी दे दी थी. भारत की बैंकों के साथ 14 हज़ार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और गबन के मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
माल्या ने फिर लगाई गुहार-सरकार मेरी सुने, पूरा कर्ज वापस ले और केस बंद करे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 4 बजे स्ट्रीट वेंडर के लिए कर सकती हैं बड़ा ऐलान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 1:42 PM IST