देश दुनिया

1990 से काम करे कर्मचारियों को सरकार दे रही 1.20 लाख रुपये, जानें क्या है सच्चाई? PIB Fact Check Ministry of labour and employment giving rs 120000 to workers | business – News in Hindi

सरकार कर्मचारियों को दे रही 1.20 लाख रुपये, जानें क्या है सच्चाई?

सरकार दे रही 1.2 लाख रुपये, जानें पूरी सच्चाई?

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल (Viral Message) हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि 1990 से 2020 तक काम कर चुके कर्मचारियों (Employee) को श्रम व रोजगार मंत्रालय (Government of India) 1,20,000 रुपये दे रही है.

नई दिल्ली. श्रम व रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) कर्मचारियों को 1.20 लाख रुपये दे रही है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि 1990 से 2020 तक काम कर चुके कर्मचारियों को श्रम व रोजगार मंत्रालय 1,20,000 रुपये दे रही है. वायरल मैसेज में कहा गया है सरकार ने कर्मचारियों की एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में यह वायरल मैसेज फेक साबित हुआ है.

पाएं 1.20 लाख रुपये
वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि 1990 से 2020 तक काम कर चुके कर्मचारियों के पास श्रम व रोजगार मंत्रालय से 1,20,000 रुपये पाने का अधिकार है. वायरल मैसेज में एक लिंक दिया गया है. इस लिंक में उन लोगों की लिस्ट है जिनको यह बेनिफिट पाने का अधिकार है. पीआईबी फैक्ट चेक ने फेक करार दिया है. सरकार ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-रेलवे ने 30 जून तक के सभी बुक टिकट किए कैंसिल, ऐसे पाएं अपने पैसे रिफंड

क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज को फेक बताया है. सरकार ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. किसी कर्मचारी को 1.20 लाख रुपये नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे मैसेज से सावधान रहें, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें-नौकरीपेशा को मिली बड़ी राहत,PF पर फैसले के बाद अब अकाउंट में आएगी ज्यादा सैलरी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 2:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button