अशोक गहलोत बोले, सांसदों-विधायकों से पूछकर कलेक्टर तैयार करें पेयजल योजना – Ashok Gehlot said Collector prepared drink scheme by asking MPs-MLAs | jaipur – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Ashok-Gahlot-Final.jpg)
![अशोक गहलोत का निर्देश, सांसदों-विधायकों से पूछकर कलेक्टर तैयार करें पेयजल योजना अशोक गहलोत का निर्देश, सांसदों-विधायकों से पूछकर कलेक्टर तैयार करें पेयजल योजना](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/Ashok-Gahlot-Final.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
सीएम अशोक गहलोत ने सभी कलेक्टरों को 3 दिन में पेयजल योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. (फाइल फोटो)
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने निर्देश दिया है कि, सभी कलेक्टर विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों की राय लेकर स्थानीय जरूरतों के हिसाब से पेयजल (Drinking Water) की योजना बनाएं.
सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए आरओ, हैंडपम्प, ट्यूबवेल मेंटीनेंस, पाइपलाइनों की मरम्मत और विस्तार, टैंकर से आपूर्ति सहित अन्य कामों में तेजी लाएं. सीएम ने कहा कि जिन जिलों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो, वहां के लिए एडवांस प्लान तैयार करें. हैण्डपम्प और ट्यूबवेल की जो स्वीकृतियां लंबित हैं, उन्हें तुरंत जारी किया जाए. सीएम ने लंबित पेयजल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक विशेष टीम बनोन के निर्देश दिए हैं.
कंटीनजेंसी प्लान के कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश
सीएम अशोक गहलोत ने कलेक्टर्स के साथ वीसी करके पेयजल के हालात की समीक्षा की. सीएम ने सभी कलेक्टर्स को गर्मी में बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए कंटीन्जेंसी प्लान के कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करन के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि कलेक्टर और जलदाय विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए आरओ, हैंडपम्प और ट्यूबवेल मेंटीनेंस, पाइपलाइनों की मरम्मत और विस्तार, टैंकर से आपूर्ति सहित अन्य कामों में तेजी से लाएं. साथ ही जिन जिलों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो, वहां के लिए एडवांस प्लान तैयार करें. हैण्डपम्प और ट्यूबवेल की जो स्वीकृतियां लंबित हैं, उन्हें तुरंत जारी किया जाए.लंबित पेयजल प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए बनाई जाए विशेष टीम
सीएम ने कहा कि, राज्य सरकार का प्रयास है कि पेयजल समस्या के स्थायी निराकरण के लिए प्रदेशभर में पेयजल से संबंधित सभी लंबित प्रोजेक्ट तेजी से पूरे हों. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित परियोजनाओं को गति देने के लिए एक विशेष टीम बनाई जाए, जो निरंतर मॉनीटरिंग कर इन प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करवाएं. उन्होंने कहा कि जनता के हित में शुरू किए गए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं होने से न केवल उनकी लागत बढ़ती है, बल्कि लोगों को उनका समय पर लाभ भी नहीं मिल पाता.
ये भी पढ़ें –
COVID-19 Bihar Update: 65 नए मामले सामने आए, कुल केस बढ़कर 944 हुए
दिल्ली में 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी COVID-19 से संक्रमित: सत्येंद्र जैन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 12:32 PM IST