निगम की आनलाइन सर्विस शुरू, पांच दिनों में24 जून से शुरू की गई है आनलाइन सर्विस, अब घर बैंठे जमा कर सकते हैं टैक्स।स्मार्ट सिटी की मदद से निगम ने तैयार किया है खुद का पोर्टल।भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह से है सुरक्षित।आनलाइन सर्विस से पार्दर्शिता आएगी, नागरिकों को सुविधा।अभी जोन क्षेत्र क्रं. 1 और 2 इसमें शामिल नहीं, जल्द ही दोनों जोन होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
आनलाइन माध्यम से पांच दिनों में ही नगर निगम को 19 लाख 70 हजार 843 रूपये टैक्स मिल चुका है, 24 जून से शुरू हुए आनलाइन सर्विस के माध्यम से 28 जून तक 218 लोगों ने नगरीय निकाय के अपने टैक्स का भुगतान किया है। पांच दिनों के भीतर ही बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा किए गए आनलाइन सर्विस का उपयोग इस बात को दर्शाता है की नगर निगम द्वारा तैयार किए गए टैक्स पेमेंट पोर्टल नागरिकों के लिए काफी लाभदायक है, इससे नागरिकों को सुविधा मिल रही है। इस आनलाइन सर्विस का उपयोग फिलहाल जोन क्रमांक 1 और 2 क्षेत्र के अलावा सभी जोन क्षेत्र के नागरिक कर सकेंगे, जोन क्रमांक 1 और 2 के डेटा का पोर्टल में अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है,इसलिए इन दो जोन क्षेत्रों का टैक्स आफलाइन ही भुगतान होगा। डाटा अपडेट होने के बाद जल्द ही दोनों जोन क्षेत्र भी आनलाइन सर्विस से जुड़ जाएगा।
नगर निगम के सभी प्रकार के टैक्स चाहें प्रापर्टी टैक्स हों या पानी का, कमर्शियल किसी भी प्रकार के टैक्स शहर के नागरिक अब घर बैंठे आनलाइन जमा कर रहे हैं । निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम ने अपनी आनलाइन सर्विस शुरू किया है। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की मदद से खुद का टैक्स पेमेंट पोर्टल तैयार किया है। जिसके जरिए अब शहर के नागरिक अपने टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। इससे पहले करदाताओं की वास्तविक संख्या और अन्य जानकारी के लिए सत्यापन का कार्य किया गया है।
अभी तक नगर निगम से संबंधित टैक्स के भुगतान के लिए नगर निगम कार्यालय आना पड़ता था या आरआई से संपर्क करना पड़ता था । आनलाइन सर्विस शुरू होने से कार्यालय के चक्कर लगाने और आरआई से संपर्क करने की बाध्यता नहीं रहेगी। इस व्यवस्था के शुरू होने से पारदर्शिता भी आएगी किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी, नागरिको को सुविधा मिलेगी।
NIGAMBILASPUR.COM /PTIS पोर्टल पर क्लिक करें
नगर निगम के टैक्स के आनलाइन भुगतान के लिए नागरिक निगम द्वारा तैयार किए गए पोर्टल NIGAMBILASPUR.COM /PTIS पर क्लिक करके अपने बकाया टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए करदाता को पोर्टल में अपनी प्रापर्टी आईडी की एंट्री करना होगा,जिसके बाद उसकी प्रापर्टी और टैक्स की पूरी डिटेल आ जाएगी, जिसे आनलाइन जमा करने के बाद उन्हें पावती मिलेगी, जिसे वें प्रिंट करा सकेंगे या डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकेंगे। पोर्टल के ज़रिए पेमेंट प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है।
नए प्रापर्टी का भी आवेदन कर सकेंगे।
आनलाइन सर्विस में नए निर्माण या नई प्रापर्टी के लिए भी आवेदन दिया जा सकेगा, जिससे अलग से करने की आवश्यकता नहीं होगी।
आफलाइन भी कर सकते है जमा
शहर के नागरिक अपने टैक्स का भुगतान आफलाइन मोड पर भी पूर्व की भांति कर सकेंगे। आनलाइन सर्विस नागरिकों की सुविधा के लिए एक विकल्प के तौर पर शुरू किया गया है। नागरिक अपने क्षेत्र के जोन कार्यालय या निगम मुख्यालय विकास भवन जाकर अपने टैक्स का भुगतान कर सकते हैं या फिर आरआई से संपर्क करके भी टैक्स का भुगतान किया जा सकता है।