देश दुनिया

कोरोना वायरस: इन 10 राज्यों में है कोराना के 90 % मरीज, महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब बिहार ने भी बढ़ाई चिंता-90 percent of the coronavirus cases are from 10 states in bihar cases on rise | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: इन 10 राज्यों में है कोराना के 90 % मरीज, महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब बिहार ने भी बढ़ाई चिंता

पिछले 35 दिनों से गोवा में कोरोना का कोई नया मामले सामने नहीं आए था. लेकिन बुधवार को यहां 7 नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 3722 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 134 लोगों की मौत हुई है. मौत का कुल आंकड़ा अब 2549 पर पहुंच गया है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण देश भर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों की कुल संख्या 78 हजार को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में 3722 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 134 लोगों की मौत हुई है. मौत का कुल आंकड़ा अब 2549 पर पहुंच गया है. अब तक ठीक होकर 26235 मरीज़ घर लौटे हैं. वैसे तो कोरोना का संक्रमण देश के लगभग हर कोने में है. लेकिन सिर्फ 10 राज्यों में कोरोना के 90 फीसदी मरीज है.

10 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन
जिन 10 राज्यों में देश के 90 फीसदी मरीज हैं. वो हैं- महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, पंजाब और मध्यप्रदेश. हमेशा की तरह महाराष्ट्र मरीजों की संख्या के मामले में टॉप पर है. यहां पिछले 24 घंटे में 1495 नए मरीज सामने आए हैं. तमिलनाडु में भी 509 मरीजों का और इजाफा हुआ है. अब यहां कुल संख्या 9227 पर पहुंच गई. गुजरात में 364 नए मरीजों के साथ ये आंकड़ा 9267 पर पहुंच गया है. दिल्ली में भी पिछले 24 घंटों में 359 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं.

बिहार ने बढ़ाई चिंताउधर कुछ दूसरे राज्यों में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब बिहार, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में भी मरीजों की कुल संख्या एक हज़ार के करीब पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटों में 109 नए मरीज सामने आए हैं. अब यहां मरीजों की कुल संख्या 940 तक पहुंच गई है. चिंता की बात ये है कि ज्यादातर नए मामले बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों में मिल रहे हैं. हरियाणा और ओडिशा में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अकेले चडीगढ़ में 189 कोरोना के मरीज हैं.

मरीजों के ताजा आंकड़े

गोवा में 35 दिन बाद आया नया मामला
पिछले 35 दिनों से गोवा में कोरोना का कोई नया मामले सामने नहीं आए था. लेकिन बुधवार को यहां 7 नए मामले सामने आए. इसमें से 5 एक ही परिवार के हैं. ये सब महाराष्ट्र के सोलापुर से लौट कर गोवा पहुंचे थे. उधर पंजाब से अच्छी खबर ये है कि अब नए मामलों में वहां कमी आई है. यहां बुधवार को सिर्फ 10 नए मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें:

400 करोड़ की जमीन के मालिक को तलाश रही हरियाणा पुलिस, 13 ने किया दावा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगी कई बड़े ऐलान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 11:37 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button