20 लाख करोड़ के पैकेज पर बोले CM गहलोत, गरीबों के खातों में पैसा ट्रांसफर करे केंद्र सरकार | After the package Ashok Gehlot said the central government should transfer money to the accounts of the poor | jaipur – News in Hindi
अशोक गहलोत ने सवाल उठाया है कि भारत सरकार की घोषणा के मुताबिक बैंक एमएसएमई सेक्टर को बिना गारंटी कैसे कर्ज दे देंगे? (फाइल फोटो)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि बैंक गारंटी देने के बाद भी MSME सेक्टर को कर्ज नहीं दे रहे. भारत सरकार यह सुनिश्चित करे कि बैंक इस सेक्टर को कर्ज दें.
MSME सेक्टर को बैंक बिना गारंटी कर्ज दें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, ‘MSME सेक्टर के लिए भी घोषणा की गई है, लेकिन इसे क्रियान्वित कैसे किया जाता है, इसे देखना होगा. MSME सेक्टर भारी परेशानी का सामना कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘बैंक इस सेक्टर को गारंटी देने के बाद भी कर्ज नहीं दे रहे. अब भारत सरकार की घोषणा के मुताबिक बैंक बिना गारंटी कैसे कर्ज दे देंगे? केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करे कि बैंक MSME सेक्टर को कर्ज दें, जैसे हमने MSME के लिए राज्य में किया. हम ऑर्डिनेंस लेकर आए, जिसके मुताबिक MSME को 3 साल तक किसी अनुमति की जरूरत नहीं है. केंद्र यह सुनिश्चित करे कि बैंक MSME सेक्टर को बिना गारंटी कर्ज दें.’
राज्य सरकारों को अब भी पैकेज का इंतजार20 लाख करोड़ के केंद्रीय पैकेज की घोषणा का मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया है, लेकिन इसे लेकर कई सवाल भी उठाए हैं. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पैकेज का स्वागत है, लेकिन राज्य सरकारों को अब भी पैकेज का इंतजार है. बिना राज्यों को पैकेज दिए देश कैसे चलेगा? परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, केंद्र सरकार हर व्यक्ति के खाते में 15 हजार रुपए डाले, मौजूदा पैकेज अपर्याप्त है. दो माह से रोजगार छोड़ घर बैठे लोगों को सीधे खाते में पैसे देने की जरूरत है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा, जनता के जेब में सीधे पैसे डाले बिना अर्थव्यवस्था में मांग पैदा नहीं होगी. फिर भी देर आए, दुरस्त आए, पैकेज दिया लेकिन इसका क्रियान्वयन ढंग से हो.
ये भी पढ़ें –
COVID-19 Bihar Update: 65 नए मामले सामने आए, कुल केस बढ़कर 944 हुए
दिल्ली में 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी COVID-19 से संक्रमित: सत्येंद्र जैन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 9:37 AM IST