LOCKDOWN Flight start between metro cities and state capital civil aviation give permission to airport and airline nodakm | LOCKDOWN 4.0: जल्द इन शहरों के बीच कर सकेंगे हवाई यात्रा, MOCA की हरी झंडी का बाकी है इंतजार | delhi-ncr – News in Hindi

विमान परिचालन को लेकर पूरी हुईं सभी तैयारियां
विमानन क्षेत्र से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में जिन एयरपोर्ट्स से विमानों का परिचालन शुरू करने की योजना तैयार की गई है, उन एयरपोर्ट्स पर विमान परिचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंत्रालय ने एयरपोर्ट ऑपरेटर और एयरलाइंस सहित सभी एजेंसियों की भूमिका और जिम्मेदारियों को तय करते हुए एक एसओपी तैयार की है. फिलहाल, यह एसओपी सुझाव के लिए एयरलाइंस, एयरपोर्ट ऑपरेटर सहित अन्य एजेंसियों को दी गई है. आशा है कि अगले एक से दो दिन में एसओपी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उड्डयन मंत्रालय के द्वारा तैयार की गई इस एसओपी में विमान परिचालन शुरू होने के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल से लेकर एयरक्राफ्ट तक सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने की बात कही गई है. साथ ही, वह सभी इंतजाम करने को कहा गया है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति की पहचान एयरपोर्ट में दाखिल होने से पहले ही कर ली जाए. साथ ही, टर्मिनल को डिस्इंफेक्ट करने के लिए भी एयरपोर्ट पर व्यापक स्तर पर इंतजाम करने का जिक्र एसओपी में किया गया है.
यह भी पढ़ें: हवाई सेवा फिर शुरू करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर होंगे ये 15 बदलाव, यात्रियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

डिपार्चर टर्मिनल के गेट पर यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हुए हैं यह इंतजाम
विमानन क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय जिन एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू करने का विचार कर रही है, उन सभी एयरपोर्ट्स पर लगभग एक सी तैयारियां की गई है. जिससे, हवाई यात्रा के दौरान, यात्रियों को हर एयरपोर्ट पर एक सी प्रकिया से गुजरना पड़े. मसलन, एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले मुसाफिर की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद, टर्मिनल गेट पर लगने वाली लाइनों को देखते हुए वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग की गई है. टिकट और आईकार्ड की जांच करने वाले सीआईएसएफ के अधिकारियों को पीईपी किट और फेस शील्ड उपलब्ध कराई गई है. इसी तरह, सिक्योरिटी होल्ड एरिया और बोर्डिंग गेट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं एयरलाइंस स्टाफ को भी पीईपी किट और फेस शील्ड उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा, पूरे टर्मिनल में हर उस प्वाइंट पर सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है, जहां पर यात्री या एयरपोर्ट कर्मी किसी भी चीज के सीधे संपर्क में आते हैं.
यह भी पढ़ें: इन 6 मुल्कों से आज अपने वतन को रवाना होंगे 1100 भारतीय नागरिक, जानें पूरा फ्लाइट शेड्यूल

सुरक्षा जांच के लिए तैनात सीआईएसएफ के जवानों को पीपीई किट उपललब्ध कराई गई है. वहीं एयरपोर्ट पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.
जूते से संक्रमण न पहुंचे इसके लिए हुए यह इंतजाम
विमानन क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बात की आशंका लगातार बनी हुई है कि जूतों के जरिए कहीं कोरोना वायरस एयरपोर्ट में दाखिल न हो जाए. इस आशंका को खत्म करने के लिए टर्मिनल की कालीन पर एक खास तरह का केमिकल डाला जा रहा है. जिससे किसी यात्री के जूते के साथ आए हुए कोरोना वायरस को वहीं पर खत्म किया जा सके. इसके अलावा, एयरपोर्ट पर बैगेज ट्रॉली और यात्रियों के सामान को डिस्इंफेक्ट करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर खास डिस्इंफेक्ट टर्नल बनाई गई है. इसी तरह के इंतजाम, इस चरण में शामिल दूसरे एयरपोर्ट पर भी किए गए हैं. इसके अलावा, एयरपोर्ट पर खास अल्ट्रा वायलेट रेज का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. एयरपोर्ट्स की तरह, एयरलाइंस ने भी बहुत से ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे मुसाफिरों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाकर सुरक्षित यात्रा कराई जा सके.
यह भी पढ़ें:
Vande Bharat : सिंगापुर से 234 लोगों को लेकर दिल्ली आई पहली फ्लाइट, उतरते ही दिया ये ‘गिफ्ट’
IGI Airport पर मुसाफिरों को मिलेगी सिर्फ ‘पेड Quarantine फैसिलिटी’, दिल्ली सरकार ने जारी किया नया आदेश