देश दुनिया

मई में नहीं चलेंगी प्राइवेट ट्रेनें, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी शुरू- indian railway irctc will not start private train tejas express in may | business – News in Hindi

यात्रियों को प्राइवेट ट्रेन के लिए करना होगा इंतजार, अभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी शुरू

IRCTC ने कहा कि प्राइवेट ट्रेनें मई में नहीं शुरू होंगी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कहा कि मई में प्राइवेट ट्रेन (Private Train) तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) शुरू नहीं होंगी.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सब्सिडियरी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कहा कि मई में प्राइवेट ट्रेन (Private Train) तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) शुरू नहीं होंगी. सूत्रों के मुताबिक, IRCTC का कहना है कि जिन रूट्स पर प्राइवेट ट्रेनें चलाई जा रही थीं, वो कोरोना वायरस (Coronavirus) के हॉटस्पॉट हैं. बता दें कि प्राइवेट ट्रेनें तेजस एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई और वाराणसी-इंदौर के बीच शुरू की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बाद 22 मार्च से इन ट्रेनों का परिचालन बंद है. बता दें कि प्राइवेट ट्रेनों का परिचालन आईआरसीटीसी करती है.

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने के संकेत
मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और चेयरकार सेवा शुरू करने के संकेत देते हुए रेलवे बोर्ड ने बुधवार को एक आदेश जारी किया. इसमें वर्तमान में संचालित विशेष ट्रेनों और भविष्य में शुरू होने वाली सभी सेवाओं के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची शुरू करने का प्रावधान किया गया है. रेलवे ने 12 मई से 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इसके साथ ही रेलवे प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन भी जारी रहेगा.

नई दिल्ली से निकलने वाली ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जाएंगी. यानी देश के सभी हिस्सों को जोड़ने की कोशिश की गई है. ये सभी एयर कंडीशन ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर चलाई गयी हैं और किराया भी राजधानी जितना ही रखा गया है. इसके बावजूद यात्रियों को राजधानी जैसी सुविधायें नहीं मिल पाएंगी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 8:55 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button