केजरीवाल ने लॉकडाउन-4 को लेकर जनता से मांगे थे सुझाव, मिला ये जवाब – delhi cm arvind Kejriwal sought suggestions on lockdown4 public got answer covid19 nodrss | delhi-ncr – News in Hindi
ये सारे सुझाव व्हाट्सएप, ई-मेल, फोन और Change.org के माध्यम से आए हैं.File Photo.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवालों से पूछा था कि क्या-क्या प्रतिष्ठान खुलने चाहिए और क्या-क्या नहीं? इसके बारे में लोग बताएं. ज्यादातर लोगों ने परिवहन, बिजनेस, स्कूल-काॉलेज और इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के सुझाव दिए.
जनता दिए ये सुझाव
बता दें कि केजरीवाल ने दिल्लीवालों से पूछा था कि क्या-क्या चीजें खुलनी चाहिए और क्या-क्या चीजें नहीं खुलनी चाहिए? इसके बारे में लोग बताएं. लोगों की तरफ से कई मुद्दों पर अपनी राय रखी गई. जिसमें ज्यादातर लोगों ने परिवहन, बिजनेस, स्कूल-काॉलेज और इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के सुझाव दिए. लोगों ने मेट्रो, बस, टैक्सी संचालन पर अपना सुझाव दिए हैं. साथ ही बदली परिस्थिति में स्कूल-कॉलेज संचालन पर भी लोगों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.
सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की जनता से ये सुझाव मांगे थे. दिल्ली सरकार को यह सुझाव 13 मई की शाम पांच बजे तक भेजनी थी. वाट्सएप पर 4,76,000, ई मेल पर 10,700, फोन पर 39,000 और चेंज डॉट आर्ग पर 22,700 सुझाव जनता ने भेजे हैं. इसके लिए फोन नंबर 1031, व्हाट्सएप नंबर 8800007722 और delhicm.suggestions@gmail.com ईमेल पर सुझाव मांगा गया.लोगों ने अर्थव्यवस्था को लेकर कई सुझाव दिए
लोगों ने बिजनेस को पटरी पर लाने और अर्थव्यवस्था को फिर से ठीक करने के लिए एमएसएमई और बिजनेस तथा इंडस्ट्री को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. इसके अलावा भी लोगों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना सुझाव दिए हैं. जिसपर दिल्ली सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. इसी आधार पर रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को लॉकडाउन में ढील देने के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब रेल मंत्रालय में Corona ने दी दस्तक, रेल भवन 2 दिन तक किया गया सील
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 8:52 PM IST