ओशो उपवन में दो सो से अधिक लोगों ने किया ध्यान शिविर में मेडिटेशन
भिलाई। अमेरिका,चीन,ताइवान,कनाडा,यु के, आस्ट्रेलिया सहित पुरे विश्व में ओशो मेडिटेशन कैंप का सफल संचालन कर चुकी ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिसोर्ट पुणे की प्रवक्ता व ओशो मल्टीवर्सिटी की सदस्य मां अमृत साधना द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी हिस्सों से आये लोगों को ओशो मेडिटेशन करवाया जा रहा है। उम्दा भिलाई 3 स्थित ओशो उपवन में लगभग 200 से अधिक लोग ध्यान शिविर में ओशो मेडिटेशन किया। ध्यान शिविर में युवा,स्त्री,पुरुष, सभी वर्गों के लोग शामिल हैं,ओशो उपवन की प्रमुख साहू मां ने जानकारी दी की जो भी शिविर में ध्यान करना चाहता है अपना पंजीयन करवा सकता है। ओशो उपवन में साधको के रुकने व भोजन की पूरी व्यस्था की गयी है,शिविर में सुबह 7 बजे ओशो सक्रीय ध्यान,दस से तीन बजे ओशो द्वारा करवाए गए विभिन्न ध्यान व ओशो लर्निंग ,संध्या चार बजे कुंडिलनी व 6.30 बजे ओशो व्हाइट्रोब ब्रदरहुड मेडिटेशन किया जा रहा है !माँ अमृत साधना के ओशो ध्यान व विचार यू ट्यूब व इंटरनेट पर उपलब्ध हैं.कुलवंत सिंह भाटिया ने कहा की यह हमारा सौभाग्य है कि ओशो के सानिध्य में रही माँ अमृत साधना हमें ध्यान करवा रही हैं उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को ध्यान शिविर में आने का आग्रह किया !ध्यान शिविर का उद्घाटन 14 फरवरी को हुआ व समापन 17 फरवरी शाम को होगा !