तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, लॉकडाउन का किया था उल्लंघन | Police has registered a case of lockdown violation against Telangana BJP president B Sanjay Kumar | nation – News in Hindi
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज (फाइल फोटो)
तेलंगाना पुलिस (Police) ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) नियमों के उल्लंघन के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर सांसद और अन्य लोगों को खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि बी संजय कुमार नालगोंडा बीजेपी अध्यक्ष श्रीधर रेड्डी और अन्य नेताओं के साथ मंगलवार को जिले के पेड्डावूरा मंडल में एक खेत में किसानों से मिलने गए थे. इसके बाद वहां एक लगभग 60 लोगों की एक सभा हुई, जिसमें धक्का-मुक्की हो गई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभा में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं किया गया.
बीजेपी नेता पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक ए वी रंगनाथ ने बताया कि लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर सांसद और अन्य लोगों को खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि बीजेपी एमएलसी एन रामचन्द्र राव ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि संजय कुमार और अन्य लोग अपनी फसल बेचने में दिक्कतों का सामना कर रहे परेशान किसानों से मिलने गए थे.ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार का केंद्र से अनुरोध, राज्य में तैनात की जाएं CAPF की 20 कंपनी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 11:43 PM IST