Uncategorized
माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने दी सैनिकों को श्रद्धांजली

भिलाई। माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजली दी गयी। ट्रस्ट के सदस्य रमेश पटेल ने श्रद्धांजली देते हुए कहा कि कब तक हम क्षमा करते रहेंगे, सच्ची श्रद्धांजली शहीदों के प्रति तो तब होगी जब बदला लिया जाएगा। यह देश की सुरक्षा पर हमला हैं। सुरक्षा पर किया हुआ हमला अक्षम्य होता हैं। ट्रस्ट के सदस्य संतोष राय, फजल फ ारूकी, अरविन्द सिंह, दीपेश पटेल सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य इस श्रद्धांजली सभा में उपस्थित थे।