वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर का किया ट्रांसलेशन, ट्विटर यूजर्स हुए कायल | Twitter users praises FM nirmala sitharaman translation of atma nirbhar in south indian | nation – News in Hindi
निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लोगों ने सराहा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने बुधवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के इस्तेमाल की पूरी जानकारी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले आत्मनिर्भर शब्द का दक्षिण भारत की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया.
दरसअल मंगलवार को पीएम मोदी की ओर से घोषित किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के बाद दक्षिण भारत के राज्यों के लोगों ने गूगल पर आत्मनिर्भर का मतलब सर्च किया था. सोशल मीडिया पर भी अनुवाद की मांग उठी थी. बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा लगा कि वित्त मंत्रालय ने इनको संज्ञान में लेकर इसे ध्यान में रखा.
You can take a dig at South Indians but we are grateful for the translations ????
— Shilpa Rathnam (@shilparathnam) May 13, 2020
वित्त मंत्री ने बुधवार को अपनी स्पीच में सबसे पहले आत्मनिर्भर का मतलब दक्षिण भारत की मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में बोलकर बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद दक्षिण भारत से आती हूं. और कई सारे लोग आत्मनिर्भर की परिभाषा का लेकर दुविधा में थे.’
Absolutely LOVE that @nsitharaman translated #AatmaNirbharBharatAbhiyan into four south Indian languages to start with! https://t.co/wjTUJuudGr
— Kartikeya Singh (@KartikeyaSingh) May 13, 2020
उनके इस कदम को ट्विटर यूजर्स ने खूब सराहा.
FM @nsitharaman reiterates the idea of #selfreliant India.
Translates #atmanirbharbharat in 4 south Indian languages. Nice touch! 😀— I Am A Nishtha Gautam (@TedhiLakeer) May 13, 2020
@nsitharaman says coming from south India, i know some people were wondering what aatmanirbhar means and translates the word into 4 south Indian languages. Have to give it to this woman ????
— Aditya Bharadwaj ஆதித்யா பாரத்வாஜ் ആദിത്യ ഭരദ്വാജ് (@UltimAddy) May 13, 2020
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसमएई) समेत उद्यमों को बिना गारंटी वाले 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की सुविधा देने की घोषणा की. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार को घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज का ब्योरा देते हुए बताया कि इस स्वचालित कर्ज सुविधा से 45 लाख इकाइयों को लाभ होगा.
.@nsitharaman today translated the keywords used by PM @narendramodi to define #atmanirbharbharat in four South Indian languages. Seems like the government is taking South Outreach really seriously.
— Mayukh Ranjan Ghosh (@mayukhrghosh) May 13, 2020
वित्त मंत्री ने कहा कि यह कर्ज चार साल के लिये दिया जाएगा और 12 महीने तक किस्त से राहत दी जाएगी. इसके अलावा इस समय कर्ज नहीं चुका पा रही एमएसएमई इकाइयों के लिए भी कुल 20,000 करोड़ रुपये के कर्ज की सुविधा दी जाएगी. इससे 2 लाख इकाइयों को लाभ होगा. सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई्र के लिये ‘फंड ऑफ फंड’ गठित किया जा रहा है, इसके जिरये वृद्धि की क्षमता रखने वाले एमएसएमई में 50,000 करोड़ रुपये की इक्विटी (नकदी) पूंजी डाली जाएगी.
यह भी पढ़ें: अब रेल मंत्रालय में Corona ने दी दस्तक, रेल भवन 2 दिन तक किया गया सील
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 8:21 PM IST