खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नर्सिंग स्टाफ के विशेष योगदान पर वेतन वृद्धि देने की मांग

भिलाई। विश्व नर्स दिवस 12 मई के अवसर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सैय्यद असलम ने नर्सिंग स्टाफ को बधाई देते हुए उनकी सेवाओं को पीडित मानवता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है। प्रदेश महासचिव सैय्यद असलम ने कहा कि फ्लोरेंस नाईट एंगल की स्मृति मे प्रति वर्ष 12 मई को विश्व मे नर्स दिवस मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइट एंगल ने ही चिकत्सकों के परामर्श सुझाव उपरांत मरीजों की देखभाल हेतु एक परिचायक की आवश्यकता को महसूस कर पहली नर्स स्कूल की नींव डाली जिसमे मरीजों की देखभालए उनके दवाओं के सेवन ओर रखरखाव के शेड्यूल को सम्म्लित किया स्वयं खुद मरीजों की सेवाएं करती थी। उन्हें परिवार जैसे परिवेश देकर ढांढस बांधती। इस महान ने ना केवल सेवा अपितु अपना समपूर्ण जीवन इस महान कार्य मे समर्पित किया है  वैश्विक महामारी कोविड 19 मे सभी संवर्ग की नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण है। फील्ड में ए एन एम ओर एल एच व्ही ने जान जोखिम मे डालकर मितानिनों के साथ मिलकर मरीजों को ट्रेस कर आईसोलेशन करने मे साथ ही इस संकट मे नियमित टीकाकरण ओर गर्भवती माताओं की जाचं व प्रसव मे जुटी रही है वहीं स्टाफ  नर्सों ने अस्पताल मे भर्ती  संभावित  कोरोना मरीजों की देखभालए प्रतिदिन विभिन्न अन्य रोगों के भर्ती मरीजों व सिजेरियन डिलिवरी, ओर अन्य आपरेशन मे सहयोग कर इस बात को सिद्ध कर दिया कि सभी की अपनी अपनी भूमिका महत्वपूर्ण है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष वेतन वृद्धि देने की मांग को दोहराया है ताकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छ ग सरकार की ओर सभी का सम्मान एक जैसा हो सके।

Related Articles

Back to top button