खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छात्रनेता आदित्य सिंह की पहल लाई रंग लाई

अब नही लगेगा मार्च अप्रेल में जलकर पर लगने वाला अधिभार

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र के निजी नलधारकों को मार्च व अप्रैल के बकाया जलकर में नियमानुसार लगने वाली अधिभार राशि में छूट प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में विधायक महापौर देवेन्द्र यादव ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष छात्र नेता आदित्य सिंह के सौंपे ज्ञापन पर निगम आयुक्त को निर्देश दे दिया है।

नगर निगम द्वारा निजी नलधारकों से प्रति माह जलकर वसूला जाता है। माह भर में जलकर नहीं पटाने वालों से समय सीमा के बाद अधिभार सहित जलकर वसूले जाने का नियम है। कोरोना आपदा के चलते हजारों निजी नलधारकों ने मार्च व अप्रैल 2020 का जलकर नहीं पटाया है। ऐसे लोगों की मांग पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने विधायक व महापौर को एक ज्ञापन सौंपकर जलकर की अधिभार राशि से राहत प्रदान करने की मांग है। जिसे विधायक श्री यादव ने तत्काल मंजूर करते हुए आयुक्त को अमल में लाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button