स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ कांकेर ने विश्व नर्स दिवस पर कोरोना कर्मवीर का किया सम्मान

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ कांकेर ने विश्व नर्स दिवस पर कोरोना कर्मवीर का किया सम्मान
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर -अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ कांकेर द्वारा सेक्टर कांकेर के वरिष्ठ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के बी मसीह को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। मसीह सिस्टर स्वास्थ्य विभाग में पिछले 61 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में वे उप स्वास्थ्य केंद्र कंकालिन पारा में पदस्थ हैं।
एक आकस्मिक दुर्घटना में उन्होंने अपने पति को खो दिया। पति की मृत्यु के बाद भी वह अपने कार्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं। उनका एक बेटा है जो नक्सली संवेदनशील क्षेत्र बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में सीआरपीएफ के जवान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है।3 वर्षों से ह्रदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद भी पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति उनकी संवेदना देखते ही बनती है। कोरोना संक्रमण काल के दौर में घर.घर सर्वे कर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताकरए व्यक्तिगत सावधानी के बारे में जागरूक करनाए गर्भवती माता एवं शिशुओं का टीकाकरणए बुजुर्गों को एवं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचानाए अपनी व्यक्तिगत नैतिक जिम्मेदारी मानकर करती है।
आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर फ्लोरेंस की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जेठू राम नेतामए प्रवक्ता श्रीमती सुमन शर्माए सह मीडिया प्रभारी अशोक नागए कुसुम लता जैन एवं सेक्टर कांकेर से श्रीमती गीता सागरए विष्णु साहू एवं पवन पटेल ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100