Lockdown 3.0: DM का बड़ा आदेश, नोएडा में बिल्डर के मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने पर लगाई रोक | DM Suhas LY bans increase in builder maintenance charge in Noida nodark | nation – News in Hindi


डीएम ने मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने पर रोक लगाने का फरमान जारी किया. (सांकेतिक फोटो)
गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar)के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने नोएडा में बिल्डर के मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया है.
नोएडा. देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. इस समय ना सिर्फ नौकरीपेशा लोग परेशान हैं बल्कि सभी उद्योग धंधे चौपट नजर आ रहे हैं. ऐसे में नोएडा में कुछ बिल्डरों ने मनमानी शुरू कर दी और मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया. हालांकि अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के विरोध के बाद काफी बिल्डर पीछे हट गए, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इरोस संपूर्णम सोसायटी (Eros Sampoornam Society) का बिल्डर अपनी बात पर कायम रहा. यही नहीं, सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बालकनी में काले कपड़े बांधकर अपना गुस्सा जाहिर किया, फिर भी बिल्डर ने बात नहीं मानी. लेकिन जब मामला क्षेत्रीय विधायक तक पहुंचा तो उन्होंने गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar)के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को इस बाबत जानकारी दी. इसके बाद डीएम ने मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 6:49 PM IST