देश दुनिया

बिहार जाने वाले मजदूरों की 3 ट्रेनों का किराया देगी दिल्‍ली सरकार: अरविंद केजरीवाल | delhi government says no response from bihar government will bear fare for 3 trains ferrying migrants | delhi-ncr – News in Hindi

बिहार जाने वाले मजदूरों की 3 ट्रेनों का किराया देगी दिल्‍ली सरकार: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली और बिहार सरकार के बीच पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी द्वारा 1200 श्रमिकों को बिहार के मुजफ्फरपुर भेजने में आए खर्च के भुगतान को लेकर तनाव नजर आ रहा था. नई दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि चूंकि बिहार सरकार ने अभी तक रेलवे के किराए के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बिहार के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने में आने वाले खर्च का भार उठाने का फैसला लिया है. नई दिल्ली सरकार का मजदूरों को श्रमिकों के लिए चलाई गई 3 ट्रेनों से भेजने का निर्णय इस लिए भी अहम है क्योंकि बिहार की नीतीश सरकार इस दिशा में कोई भी सहयोग करने से कतरा रही है और केजरीवाल सरकार के मजदूरों के रेल किराये के भुगतान के विषय में कोई जवाब नहीं दिया है. दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन है. जिसके अंतर्गत ट्रेन, बस, हवाई यात्राओं समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद कर दिए गए थे. ऐसे में श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं.

खर्च के भुगतान को लेकर तनाव
बिहार को जाने वाली हर विशेष ट्रेन लगभग 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना होगी. बुधवार को दिल्ली सरकार के इस फैसले से पहले दिल्ली और बिहार सरकार के बीच पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी द्वारा 1200 श्रमिकों को बिहार के मुजफ्फरपुर भेजने में आए खर्च के भुगतान को लेकर तनाव नजर आ रहा था. नई दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि चूंकि बिहार सरकार ने अभी तक रेलवे के किराए के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है इसलिए दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्वयं ये खर्च उठाने का फैसला किया है. विशेष श्रमिक ट्रेन बिहार के भागलपुर, बरौनी और दरभंगा के लिए रवाना होंगी. पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि बिहार जाने वाले मजदूरों के किराए का भुगतान पार्टी ने किया था लेकिन बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल ने इस दावे को सिरे से नकार दिया था.

वहीं जनता दल ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी आधी बात ही बता रही है और पार्टी ने आए खर्च के लिए बिहार सरकार से पैसे की मांग की है. जनता दल (यूनाइटेड) ने आम आदमी पार्टी पर लोकप्रियता के लिए सस्ती राजनीति करने का भी आरोप लगाया था.ये भी पढ़ें- Lockdown: नोएडा के स्ट्रीट वेंडर्स ने कोर्ट में दी याचिका, छोले-कुल्चे, पराठे के ठेले लगाने की मांग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 5:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button