जवाब तलब के लिए पूरे दस्तावजे के साथ एडीएम ने आज बुलाया सहारा के अधिकारियों को सहारा इंडिया अभी भी लोगों को झांसे में लेकर क्यों करा रही है लोगों से पैसे जमा

भिलाई। सेबी और सरकार के प्रतिबंध के बावजूद भी सहारा इंडिया द्वारा लोगों का रूपये लगातार जमा कराया जा रहा है, लेकिन सहारा इंडिया में बरसों से अपनी मेहनत की गाढी कमाई जमा करने वालों की मैच्युरिटी कई कई साल से पूरा होने के बावजूद भी लोगों को यह कहकर उनके रूपये नही लौटाये जा रहे है कि सहारा इंडिया के इस मामले का केस सुप्र्रीम कोर्ट में चल रहा है और इसमें एमार्गो लगा है,
जबकि आरटीआई से जानकारी निकालने पर सहारा के एजेंटों को जानकारी मिली है कि सहारा इंडिया के क्रेडिट सोसायटी का कोई केस सुप्र्रीम कोर्ट में नही चल रहा है और न ही इसमें एमार्गो लगा है।
सहारा इंडिया में कार्यरत अधिकारी, मैनेजर व अन्य लोग दुर्ग भिलाई ही नही पूरे देश में शासन प्रशासन के साथ ही अपने जमाकर्ताओं के आंखो में धूल झोंक रहे हैं, जबकि सहारा इंडिया के हाउसिंग सोसायटी और रियल स्टेट का केस सुप्र्रीम कोर्ट में चल रहा है और उसमें एमार्गो लगा है जिसका सहारा क्रेडिट सोसायटी को कोई लेना देना नही है, इस मामले में सहारा इंडिया के
वे एजेंट जो वर्षोँ से लोगों का पैसा जमा करवाते रहे है, और लोगों का मैच्युरिटी पूरा होने के बाद भी उनकी राशि नही लौटाकर उनके साथ और अपने एजेंटो के साथ भारी धोखाधड़ी कर रहे है। जिला प्रशासन को इस मामले को संज्ञान में लेकर सबसे पहले सहारा इंडिया के कार्यालयों को बंद करवाया जाना चाहिए ताकि लोग अब इनके धोखाधड़ी के शिकार न हो।
इस मामले को लेकर सहारा इंडिया में लोगों को पैसा जमा करवाने वाले एजेंट बड़ी संख्या में पुलिस के पास कई कई बार शिकायत लेकर गये लेकिन पुलिस इस मामले मे कोई सहयोग नही कर रही है और सीधा न्यायालय जाने की सलाह दे रही है। सहारा इंडिया के पीडि़त एजेंट गत दिवस विधायक देवेन्द्र यादव के पास अपनी इस पीड़ा को लेकर पहुंचे ओर किस प्रकार सहारा द्वारा लोगों के साथ वर्तमान में धोखाखड़ी कर रूपये जमा कराया जा रहा है
और रूपये लोगों के नही लोैटायेजा रहे है, इससे विधायक कोअवगत कराया। नगर के युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर एस एन भूरे से चर्चा किये और इस मामले को लेकर तुरंत अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नुपुर राशि पन्ना से मिलने कहा।
सहारा इंडिया के प्रमुख एजेंट हीरालाल, अरूणमोदी, मदन शर्मा, आबिद हुसैन, नर्मदा प्रसाद कुर्रे, हरिनाथ, बालमुकुन्द, मैनेजर महतो, अनिता देवी, कमला चौहान और अशोक दास ने विधायक देवेन्द्र यादव और उसके बाद एडीएम और हमारे संवाददाता से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि शासन प्रशासन और अपने जमाकर्ताओं को गुमराह करके लोगों से अभी भी सहारा इंडिया में पैसा जमा कराया जा रहा है, और सुप्र्रीम कोर्ट मे केस चलने व एमार्र्गाे लगने की गलत जानकारी बताकर जमाकर्ताओं का पैसा नही लोैटा रहे है। इन्होंने बताया कि सहारा इंडिया छग के प्रमुख शिवराज सिंह, उमाशंकर पंडित (भिलाई प्रमुख)डेामनलाल चंद्राकर जामुल के फ्रेचायजी प्रमुख, सुनील कुमार पाण्डेय भिलाई सेक्टर मैनेजर, जागेश्वर दास रिजनल कमेटी सदस्य छग पर सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए पीडि़तों का लाखो रूपये भुगतान करवाया जाये।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नुपुर राशि ने इन एजेंटो की पूरी बात को सुनने के बाद बताया कि सहारा इंडिया के दुर्ग भिलाई के प्रमुख अधिकारियों को सहारा क्रेडिट सोसायटी का पूरा दस्तावेज लेकर किस आधार पर वे लोगों से पुन: रूपये सहारा के्रडिट सोसा. में जमा करवा रहे है के लिए 22 फरवरी को बुलाया था लेकिन वे उपस्थित नही हुए थे। एक बार फिर उन्हें 25 फरवरी को अपने कार्यालय बुलाया है। इसके बाद इनपर कार्यवाही क्या कार्यवाही हो सकती है, तय किया जायेगा।
ऐसे कर रहे है सहारा इंडिया कार्यालय के प्रमुख अधिकारी दादागिरी
एजेंटों और सहारा के जमाकर्ताओं द्वारा मैच्यूरिटी पूरा होने पर रूपये लेेने के लिए सहारा के कार्यालयों में जा रहे है तो उनके यहां के स्थानीय अधिकारी बिल्कुल नही सुन रहे है, उनका साफ कहना है कि पहले एजेंट पब्लिक से 1 लाख 30 रूपये सहारा में जमा करवाओं उसके बाद 1 लाख तक की मैच्यूरिटी उनके द्वारा जमा करवाये लोगों की मिलेगी। एक तो पहले ही सहारा के एजेंट सहारा में लोगों के रूपये जमा करवाकर बूरी तरह फंसे हुए है, दूसरे में सहारा ऑफिस के स्थानीय अधिकारी इनको और फंसाने का कार्य करवा कर इनको मानसिक पीड़ा दे रहे है।
इसके अलावा जब लोग अपनी मैच्युरिटी पूरा होने पर रूपये वापस लेने कार्यालय पहुंच रहे है तो लोगों को जबरिया फिर से उनके रूपये को सहारा में कुछ वर्षोँ के लिए जमा करवाने का भारी दबाब डाल रहे है, जिसके कारण उनके जमाकर्ता भारी परेशान है, इन सभी से परेशान होकर सहारा के सौ से भी अधिक जमाकर्ता और एजेंट इसकी शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे। अब इन लोगों को विधायक देवेन्द्र द्वारा और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रटेट नुपुर राशि पन्ना से मिले आश्वासन का ही सहारा है।