मणिपुर में क्वारंटाइन सेंटर के लिए गांव के निवासियों ने बनाए 80 हट, दी हर सुविधाएं | Residents of Manipur village build 80 huts- COVID 19 quarantine centres | nation – News in Hindi
सभी सुविधा के साथ ग्रामीणों ने बनाए क्वारंटाइन सेंटर
मणिपुर (Manipur) की कैपिटल इंफाल से 112 किलोमीटर दूर स्थित तुंगजॉय गांव (Tungjoy village) के लोगों ने क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centres) बनाने के लिए 80 हट का निर्माण किया.
डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने ट्वीट किया, नॉर्थईस्ट रास्ता दिखाता है. तुंगजॉय विलेज अथॉरिटी ने राज्य के बाहर से आने वाले अपने ग्रामीणों के लिए क्वारेंटाइन के लिए 80 हट स्थापित की हैं. इसमें बिस्तर, अलग टॉयलेट, गैस टेबल, पानी की आपूर्ति और चार्जिंग सॉकेट भी लगे हैं. इन हटों में जरूरी सामान का भी स्टॉक भी रखा गया है.
#Northeast shows the way.Kudos #Manipur and CM Sh @NBirenSingh .
Tungjoy Village Authority have set up 80 huts for Quarantine for their villagers who are going to come from outside the State.Each hut fitted with bed,separate toilet,gas table,water supply and charging socket. pic.twitter.com/oReVSitRrj— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) May 12, 2020
इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चल रहे लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. परिवहन निदेशक मर्किना रामामी ने कहा कि सरकार ने कम से कम 1140 फंसे हुए मणिपुरियों को लाने के लिए व्यवस्था की है. इनमें से कुछ11 मई को एक विशेष ट्रेन में चेन्नई से रवाना हुए थे और मणिपुर के जिरीबाम रेलवे स्टेशन पहुंचे.
उन्होंने कहा कि मेडिकल टीमों द्वारा लौटने वालों की जांच करने के बाद उन्हें 50 बसों में उनके जिलों में भेजा दिया जाएगा
ये भी पढ़ें : Covid 19: कोरोना की वजह से नहीं हो पा रहा है ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ये है वजह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 2:56 PM IST