These 9 Rajdhani special trains will leave today from New Delhi railway station during Lockdown dlnh | delhi-ncr – News in Hindi


file photo.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जानकारों की मानें तो आज करीब 12 हज़ार लोग यात्रा करेंगे. सभी ट्रेनों (Train) में जगह फुल हो चुकी है. स्टेशन पहुंचे सभी यात्री मास्क लगाए हुए हैं. नियमों का पालन करते हुए स्टेशन के अंदर दाखिल हो रहे हैं.
आज इन 9 शहरों के लिए रवाना होंगी राजधानी स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज जो 9 राजधानी स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएंगी वो इस तरह से हैं. तिरुवनंतपुरम, मुम्बई, चेन्नई, रांची, राजेन्द्र नगर, अहमदाबाद, डिब्रूगढ़, जम्मू और हावड़ा के लिए स्पेशल राजधानी ट्रेन रवाना की जाएंगी. वहीं रेलवे विभाग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड कम करने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाने पर विचार कर रहा है.
दिल्ली पुलिस का ऐलान, आनंद विहार से नहीं जाएगी कोई ट्रेन-बसबेशक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आम यात्रियों और श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु हो गई हैं. बावजूद इसके सैकड़ों की संख्या में मजदूर अपने-अपने घर जाने के लिए बसों की उम्मीद में यहां-वहां जमा होते रहते हैं. बड़ी संख्या में मजदूर आनंद विहार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन भी पहुंच रहे हैं. जबकि यहां से कोई भी बस और ट्रेन नहीं चल रही है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी जसमीत सिंह ने खुद आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की अफवाह में न आए कि आनंद विहार से बस या ट्रेन चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Corona पॉजिटिव पीड़िता से किया रेप, अब तिहाड़ जेल में आरोपी का किया गया कोरोना टेस्ट
Lockdown: दिल्ली में यहां से नहीं जाएगी कोई भी बस और ट्रेन, मजदूरों को दी न आने की सलाह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 11:11 AM IST