देश दुनिया

Aaut tunnel accident in kullu four injured hpvk | nation – News in Hindi

कुल्लू: औट टनल के अंदर कार और टिप्पर में आमने-सामने भिड़ंत, 4 लोग गंभीर 

कुल्लू में औट टनल के बीच भिडंत.

डॉक्टर ने सभी घायलों का इलाज किया और तीन गंभीर घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया है.

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) और मंडी (Mandi) सीमा पर चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे में औट टनल के भीतर कार और टिप्पर की आमने सामने भिड़ंत हुई. इस हादसे (Accident) के बाद सड़क से आवाजाही कर रहे लोगों लोगों ने कार के  अंदर फंसे  चालक औऱ आगे बैठे दोनों व्यक्तियों को बड़ी मशक्कत से कार से बाहर निकाला. घटना मंगलवार की है.

इसके बाद कार में सवार 4 लोगों को नगवाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद 4 व्यक्तियों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया. 108 एम्बुलेंस में चारों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल में पहुँचाया. यहां डॉक्टर ने सभी घायलों का इलाज किया और तीन गंभीर घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया है.

औट टनल के भीतर भिड़े ट्रक और कार.

औट टनल के भीतर भिड़े ट्रक और कार.

घायलों की पहचानघायलों में 23 वर्षीय सीता राम गांव खुन्न, 42 वर्षीय यज्ञा ठाकुर गांव डिम, 62 वर्षीय ठाकर दास गांव कंडा, 25 वर्षीय प्रताप लाढ़ागी बुच्छैर निवासी शामिल हैं. घायल सीताराम, यज्ञा ठाकुर और प्रताप को गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया. सीताराम और यज्ञ ठाकुर को 108 एंबुलेंस से आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, लेकिन घायल प्रताप को निजी गाड़ी में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है. हादसे के कारणों की औट पुलिस छानबीन कर रही है.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 10:49 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button