वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 20 लाख करोड़ रुपए में से किसे कितनी मिलेगी मदद- finance minister nirmala sitharaman live uptades on Rs 20 lakh crore economic package | business – News in Hindi


20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा
आर्थिक पैकेज में सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है. सीतारमण जल्दी ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगी.
देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10%
आर्थिक पैकेज में सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है. सीतारमण जल्दी ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगी. पीएम मोदी ने कहा, 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज एमएसएमई, मजदूरों, किसानों और ईमानदारी से टैक्स भरने वालों के लिए है. ये उद्योग जगत के लिए भी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 9:49 AM IST