चिलचिलाती धुप में लंगर बना सहारा, रोजेदार खिला रहे खिचड़ी, पंजाबी समुदाय ने लगाए लंगर | Mumbai-Agra National Highway Langar Punjabi and muslim community | nation – News in Hindi


लंगर लगा भूखे प्यासे की कर रहे मदद (फोटो-प्रतीकात्मक)
मुंबई से नासिक के बीच 80 किमी की इस दूरी में कुछ लंगर लगे है. इन लंगरों में जहां दो पंजाबी समुदाय के है तो वहीं तीसरा लंगर मुस्लिम समुदाय का है.
हिन्दू, मुस्लिम मिलकर कर रहे सेवा
दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के अनुसार नासिक से 25 किमी दूर राजूर फाटा पर सिख समुदाय निर्मला आश्रम तपस्थान लंगर चल रहा है, वहीं करीब 65 किमी दूर सिखों का एक अन्य लंगर चलाया जा रहा है. यहीं से थोड़ी आगे बढ़ने पर वाडिवरे गांव के पास मुस्लिमों के उम्मीद जनजीवन बहुउद्देशीय फाउंडेशन भी एक लंगर चला रहा है. इस लंगर में रोजेदार यहां से गुजरने वाले लोगों को खिचड़ी खिला रहा है. कुछ हिंदू संगठन के लोग टेम्पो-रिक्शा से जगह-जगह खाने-पीने के पैकेट और पानी बांटने का काम कर रहे हैं.
पेड़ों के नीचे आराम कर चल देते हैं अपनी मंजिल की तरफमुंबई से यूपी, बिहार, मप्र, राजस्थान और दूसरे राज्यों के लिए निकले मजदूरों के काफिले से मुंबई-आगरा हाईवे भरा हुआ है. ये प्रवासी मजदूर रास्ते में सड़क किनारे लगे झाड़-पेड़ों के बीच सुस्ता रहे हैं. जो भी रास्ते में नदियों पड़ती हैं वहीं नहा के आगे चल देते हैं. इस समय कादवा नदी पर तो कुंभ सा नजारा देखने को मिल रहा है.
इन प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने इन प्रवासियों को स्थानांतरित करने के लिए बसों की व्यवस्था की है जो महाराष्ट्र और अन्य क्षेत्रों से अंतर्राज्यीय सीमावर्ती शहर में आ रहे हैं. इन प्रवासियों में से कई उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से हैं.
ये भी पढ़ें : Lockdown:अपनी बच्ची को नहीं देख पा रहा था पिता, कोर्ट ने दिया मां को ये आदेश..
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 9:04 AM IST