देश दुनिया

CBI का अलर्ट, कोरोना उपकरण की आड़ में हो सकती है मादक पदार्थां की तस्करी – CBI alert, drug trafficking may be under the guise of Corona equipment | nation – News in Hindi

CBI का अलर्ट, कोरोना उपकरण की आड़ में हो सकती है मादक पदार्थां की तस्करी

सीबीआई ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किया अलर्ट. (फाइल फोटो)

सीबीआई (CBI) का कहना है कि मादक पदार्थों (Drug) की तस्करी करने वाले विदेशी उपकरणों (Equipment) की खेप का फायदा उठा सकते हैं.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को कम करने के लिए दुनियाभर से मंगाए जा रहे उपकरणों (Equipment) की आड़ में मादक पदार्थों (Drug) की तस्करी का अलर्ट जारी किया गया है. इंटरपोल की सूचना के आधार पर सीबीआई (CBI) ने तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा है. सीबीआई का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विदेशी उपकरणों की खेप का फायदा उठा सकते हैं ​इसलिए दूसरे देशों से आने वाले उपकरणों की खेप की बारीकी से जांच की जाने की जरूरत है.

सीबीआई के मुताबिक​ एक ओर दुनिया कोरोना महामारी की जंग लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ मादक पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर इस महामारी की आड़ में दुनियाभर में नशे का जहर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सीबीआई को इंटरनपोल से सूचना मिली है कि कोरोना महामारी से संबंधित जो भी उपकरणों की खेप बाहर से आ रही उसकी बारीकी से जांच की जाए क्योंकि इन खेप के बीच में अंतरराष्ट्रीय तस्कर मादक पदार्थों का जखीरा भी भेज सकते हैं.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर अपने माल को दुनियाभर में भेजने के लिए हवाई जहाज या पानी के जहाजों का इस्तेमाल करते हैं. कोरोना वायरस महामारी के बाद से दुनियाभर के देशों से कोरोना जांच के उपकरण मंगाए जा रहे हैं, जिसके बाद से तस्कर गिरोह एक बार फिर काफी सक्रिय हो गया है. बता दें कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मादक द्रव्यों की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी.

इसे भी पढ़ें :- PM मोदी ने GDP के 10% का पैकेज देकर भारत को US और जापान के बराबर खड़ा किया

सीबीआई के प्रवक्ता आरके आर के गौड़ के मुताबिक इंटरपोल की खुफिया जानकारी के आधार पर सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों को भी सूचना दे दी गई है. सभी को अलर्ट कर दिया गया है कि जब कभी भी किसी देश से उपकरणों की खेप आए तो उनकी बारीकी से जांच की जाए.सीबीआई का मानना है कि इंटरपोल ऐसे अलर्ट तभी जारी करता है जब उसे पुख्ता सूचना होती है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button