मोदी सरकार का आर्थिक पैकेज दुनिया के सबसे बड़े पैकेज में से एक, चीन, इटली और ब्रिटेन से भी है बड़ा- modi government announced world biggest economic package to fight against covid-19 | business – News in Hindi
यह दुनिया विभिन्न देशों द्वारा अब तक घोषित बड़े आर्थिक पैकेजों में से एक है. यह देश की जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर का राहत पैकेज है.
यह दुनिया विभिन्न देशों द्वारा अब तक घोषित बड़े आर्थिक पैकेजों में से एक है. यह देश की जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर का राहत पैकेज है.
अब तक अमेरिका अपनी जीडीपी का 11 फीसदी और जापान 20 फीसदी से ज्यादा का पैकेज दिया है. जापान और अमेरिका के बाद स्वीडन ने जीडीपी का 12 फीसदी, जर्मनी ने 10.7 फीसदी के राहत पैकेज की घोषणा की है. भारत के बाद फ्रांस 9.3 फीसदी, स्पेन 7.3 फीसदी, इटली 5.7 फीसदी, ब्रिटेन 5 फीसदी, चीन 3.8 फीसदी, और दक्षिण कोरिया 2.2 फीसदी के राहत पैकेज दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस विशेष आर्थिक पैकेज में भूमि, श्रम, नकदी और कानून पर जोर दिया जाएगा. मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार से विशेष आर्थिक पैकेज से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगी. भारत सरकार की ओर से घोषित इस पैकेज में गरीबों के लिए अनाज उपलब्ध कराने तथा गरीब महिलाओं व बुजुर्गों को नकद मदद देने के लिए घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये का पैकेज और रिजर्व बैंक की तरफ से की जा चुकी घोषणाएं शामिल हैं.
मार्च के आखिर में आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती के साथ विभिन्न सेक्टर्स के लिए लिक्विडिटी बढ़ाने और इंडस्ट्री के लिए किश्तों के भुगतान में तीन माह की राहत जैसे उपायों की घोषणा की गई. सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा अब तक घोषित ये सभी उपाय 7.79 लाख करोड़ रुपये होता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 8:32 AM IST