JIja Sali Love Story : जीजा के प्यार में पागल हुई साली, दीदी से बोली- अब मैं बनूंगी उनकी बीवी, सालों से चल रहा था अफेयर

बांकाः Sali Married With Jija in Front of Sister भारतीय समाज में आज पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव दिखता है। लोगों का व्यवहार भी इसी के अनुकुल हो गया है। यही वजह है कि अब रिश्तों की अहमियत अब उतनी नहीं है, जितना पहले था। लोग अब अपनों के साथ प्यार-महोब्बत कर बैठते हैं और बात शादी तक भी पहुंच जाती है, जबकि भारतीय समाज इन चीजों की इजाजत नहीं देता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है। यहां एक साली अपने ही जीजा पर दिल हार बैठी। इतना ही नहीं वह घर से भागकर शादी रचाने की तैयारी कर रही थी। हालांकि बड़ी बहन ने इसका विरोध जताया है।
Sali Married With Jija in Front of Sister मिली जानकारी के अनुसार जिले के सोतीचक गांव के प्रह्लाद शर्मा की शादी दो वर्ष पहले अमरपुर थाना क्षेत्र के बुलबुल शर्मा की बड़ी पुत्री पूजा कुमारी से हुई। ससुराल आने जाने के क्रम में जीजा साली का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। साली भी जीजा की दीवानी हो गई। जब दोनों के प्रेम-प्रसंग की भनक पूजा को चली तो वो पति से नाराज चलने लगी। प्रह्लाद पंजाब में बढ़ई का काम करता था।
इस कारण कुछ माह पूर्व पह्लाद पत्नी पूजा को लेकर पंजाब चला गया। इसके बावजूद जीजा साली की मोबाइल से बातचीत का सिलसिला जारी रहा। करीब एक सप्ताह पहले जीजा के बुलाने पर साली घर से भागकर पंजाब चली गई। साली ने स्पष्ट कहा कि जीजा के साथ ही जीवनभर रहेगी। वहीं, प्रह्लाद ने पूछने पर साली से प्रेम करने की बात बतायी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो