देश दुनिया

Lockdown में ऐसे करें UPSC की तैयारी महज 6 घंटों में, IRS ऑफिसर पूनम दहिया ने दिए टिप्स|how to clear upsc exams easy tips by irs poonam dahiya nodtg | chandigarh-city – News in Hindi

Lockdown में सिर्फ 6 घंटे में करें UPSC की तैयारी, IRS ऑफिसर पूनम दहिया ने दिए टिप्स

आईआरएस ऑफिसर पूनम दहिया (फाइल फोटो)

पूनम ने कहा, अगर आप ये सोचते हैं कि 20 घंटे पढ़ाई करने के बाद ही यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा क्लियर होती है, तो ये बात अपने दिमाग से निकाल दीजिए. अगर आप यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो रोज पढ़ना जरूरी है. भले ही आप 6 घंटे पढ़ रहे हैं, लेकिन रोजाना पढ़ें.

चंडीगढ़. कंपीटिटिव एग्जाम चाहे कोई भी हो उसे क्लियर करने के लिए स्टूडेंट्स को दिन-रात पढ़ाई करनी पड़ती है. समय के साथ-साथ कंपीटिटिव एग्जाम्स (Competitive Exams) का लेवल भी उतना ही कठिन होता जा रहा है. ऐसे में यदि हम बात करें UPSC एग्जाम्स की, जिसे सभी एग्जाम्स में सबसे कठिन माना जाता है, उसे लेकर स्टूडेंट्स में हमेशा यही डाउट रहा है कि इसके लिए जब तक दिन के 20 घंटे न पढ़ा जाए, तो ये कभी क्लियर नहीं होगा. तो चलिए आज हम इस डाउट को क्लियर करते हुए आपको बताएंगे कि इस एग्जाम को क्लियर कैसे किया जाए, वो भी 20 नहीं बल्कि दिन के महज 6 घंटों में. ये टिप्स किसी और ने नहीं बल्कि 3 बार UPSC क्लीयर करने वाली पूनम दहिया (Poonam Dahiya) ने दिए हैं. पूनम हरियाणा के झज्जर जिले से हैं और वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स के पद पर कार्यरत हैं.

तीन बार UPSC की परीक्षा पास करने वाली पूनम ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए बताया कि ये राह पहले उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं थी. उन्होंने ने भी कई बार एग्जाम में हार का सामना किया लेकिन ये उनकी कड़ी मेहनत थी, जिससे कि एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार UPSC एग्जाम क्लियर करके उन्होंने विजय हासिल की. उन्होंने बताया, ‘जब मैंने यूपीएससी की परीक्षा पहली बार क्लियर की थी उस वक्त मेरी रैंक कम थी और मुझे रेलवे (RPF) मिला था. ऐसे में रैंक बढ़ाने के लिए फिर से यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई, जिसे उन्हें फिर रेलवे मिला जो एक अलग सेवा (IRPS) थी. तीसरी बार में परीक्षा पास करने के बाद वह IRS ऑफिसर बन गईं.’

प्राइमरी स्कूल टीचर के रूप में की पहली जॉब
इससे पहले वह पहले प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं. 21 साल की उम्र में दिल्ली के MCD स्कूल में उनकी सरकारी नौकरी लग गई थी. ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने बैंक पीओ का फॉर्म भरा जो क्लियर हो गया था, जिसके बाद स्टेट बैंक में पीओ के पद पर नौकरी की. बैंक पीओ पद पर काम करने के बाद उन्होंने SSC की परीक्षा दी, जिसमें उनकी ऑल ओवर इंडिया में सातवीं रैंक आई थी. इतनी अच्छी रैंक आने के बाद पूनम ने 28 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा का पहला प्रयास किया था. उस समय यूपीएससी में जनरल कैटेगरी वालों के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्र सीमा 30 साल हुआ करती थी जो कि वर्तमान में 32 साल है.गर्भवती होने के बावजूद दी UPSC परीक्षा

पूनम ने बताया कि उन्होंने साल 2011 में तीसरा अटेम्प्ट लिया था, जिसके बाद प्रीलिम्स क्लियर नहीं हुआ और यूपीएससी की यात्रा यही समाप्त हो गई, ऐसे में उन्होंने हरियाणा सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी थी, जो क्लियर हो गई थी. फिर हरियाणा पुलिस में शामिल हो गई. पूनम ने कहा, किस्मत सबसे बड़ी चीज होती है. कुछ सालों बाद सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी हुआ जिसमें कहा गया था कि जिसने साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी, उसे दोबारा मौका दिया जा रहा है. क्योंकि उस दौरान सिलेबस में कुछ बदलाव हुआ था. जब पूनम ने 2015 में यूपीएससी की परीक्षा दी उस समय प्रीलिम्स के दौरान गर्भवती थीं और उनका नौंवा महीना चल रहा था. वहीं जब मेन्स का पेपर दिया उस उनका बेटा ढाई महीने का था. ये मुश्किल सफर था. इस दौरान उनकी काफी अच्छी रैंक आई और IRS ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हुई.

पूनम ने दिए स्टूडेंट्स के लिए ये खास टिप्स
उन्होंने कहा, जो यूपीएससी क्लियर करना चाहते हैं उनके अंदर हार्ड वर्क, स्मार्ट वर्क और किस्मत इन तीनों का होना सबसे ज्यादा जरूरी है. जब भी कोई व्यक्ति यूपीएससी की परीक्षा देता है तो वह IAS बनने के लिए लिखता है. ऐसे में खुद में आत्मविश्वास का होना सबसे ज्यादा जरूरी है. इसी के साथ अगर आप ये सोचते हैं कि 20 घंटे पढ़ाई करने के बाद ही यूपीएससी की परीक्षा क्लियर होती है, तो ये बात अपने दिमाग से निकाल दीजिए. अगर आप यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो रोज पढ़ना जरूरी है. भले ही आप 6 घंटे पढ़ रहे हैं, लेकिन रोजाना पढ़ें. ऐसा न हो आज पढ़ लिया, कल छोड़ दिया या फिर आज 18 घंटे पढ़ लिया उसके बाद तीन दिन तक नहीं पढ़ा. इसी के साथ अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें कि आप ये काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : NEET 2020 परीक्षा देने वालों को NTA ने किया आगाह, जारी किया नोटिस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 6:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button