UP में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, 1630 यात्रियों को लेकर छत्तीसगढ़ हुई रवाना|shramik special train started today from lucknow to Chhattisgarh carrying 1630 passengers nodtg | raipur – News in Hindi


UP में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन आज छत्तीसगढ़ रवाना (फाइल फोटो)
सफर करने वाले यात्रियों को स्वच्छता के विषय में जागरूक भी किया गया और उन सभी लोगों को सैनिटाइजर (Sanitizer) भी उपलब्ध कराए गए ताकि समय-समय पर वह सैनिटाइजर से खुद को साफ करते रहें.
मंगलवार को यह पहली ट्रेन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश खुद मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी श्रमिकों के लिए विशेष व्यवस्था की है. छत्तीसगढ़ जाने वाले सभी श्रमिकों को उनके घरों से पहले बसों के जरिए निशुल्क अवध शिल्पग्राम में लाया गया. यहां पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. उन सभी को भोजन उपलब्ध कराया गया और बच्चों को दूध के साथ बिस्किट के पैकेट दिए गए. पीने के लिए पानी और जूस वगैरा भी इन यात्रियों को दिया गया.
सैनिटाइजर भी करवाया गया उपलब्ध
इसके बाद उन सभी लोगों को चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. वहां पर भी उन्हें पैक्ड फूड, बिस्किट, जूस व अन्य खाद्य सामग्री दी गई ताकि उन्हें इस सफर में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. सफर करने वाले यात्रियों को स्वच्छता के विषय में जागरूक भी किया गया और उन सभी लोगों को सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए ताकि समय-समय पर वह सैनिटाइजर से खुद को साफ करते रहें. इस तरह उत्तर प्रदेश में फंसे मजदूरों को भी अपने घर जाने का मौका राज्य सरकार की तरफ से मिल रहा है.ये भी पढ़ें: UP COVID-19 Update: कोरोना के एक्टिव इंफेक्शन हुए 1774, अब तक 1759 मरीज डिस्चार्ज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 11:13 PM IST