देश दुनिया

आत्‍मनिर्भर का मतलब? PM मोदी की स्‍पीच के बाद कर्नाटक-तेलंगाना के लोगों ने गूगल पर किया सर्च | telangana karnataka people searches atmanirbhar meaning in google after PM modi speech | nation – News in Hindi

'आत्‍मनिर्भर' का मतलब? PM मोदी की स्‍पीच के बाद कर्नाटक-तेलंगाना के लोगों ने गूगल पर किया सर्च

पीएम मोदी ने दिया आत्‍मनिर्भर भारत बनाने पर जोर.

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर दिया, लेकिन कुछ राज्‍यों के लोगों को ‘आत्‍मनिर्भर’ (Atmanirbhar) शब्‍द का मतलब नहीं समझ आया.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संकट (Coronavirus) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर राष्‍ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. उन्‍होंने कोविड 19 संकट को देखते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया. लेकिन इन सबके बीच दक्षिण भारत के लोगों ने गूगल पर एक शब्‍द का मतलब जानने के लिए खूब सर्च किया. दरअसल पीएम मोदी की स्‍पीच के दौरान उन्‍हें ‘आत्‍मनिर्भर’ (Atmanirbhar) शब्‍द का मतलब नहीं समझ आया.

पीएम मोदी के राष्‍ट्र के नाम संबोधन के बाद कर्नाटक और तेलंगाना के लोगों ने गूगल पर ‘आत्‍मनिर्भर’ का मतलब जानने के लिए खूब सर्च किया. गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक 8 बजे के बाद एक घंटे के अंदर भारत में ‘आत्‍मनिर्भर’ का मतलब खूब सर्च किया गया.

गूगल में लोगों ने खूब किया सर्च.

इस शब्‍द का मतलब जानने के लिए सर्च करने वाले राज्‍यों में कर्नाटक पहले स्‍थान पर रहा. उसके बाद तेलंगाना के लोगों ने इसे खूब सर्च किया.

सर्च में ये राज्‍य रहे आगे.

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक तीसरे स्‍थान पर महाराष्‍ट्र और चौथे स्‍थान पर गुजरात के लोग रहे. दिल्‍ली पांचवें स्‍थान पर रहा. सिर्फ गूगल पर ही नहीं ट्विटर पर भी यूजर्स ने इसका मतलब जानने के लिए खूब पोस्‍ट किए.

 

पीएम मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा भी की. पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.’

 

पीएम मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा. इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी.’

यह भी पढ़ें: भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए PM मोदी ने बताए ये 5 पिलर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 11:14 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button