देश दुनिया

प्रधानमंत्री ने सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी, प्रवासी मजदूरों के लिए कोई ‘हेल्पलाइन’ नहीं दी: कांग्रेस । PM gave only headline, no helpline for migrant laborers: Congress | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से मंगलवार को की गई 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कहा कि मोदी ने मीडिया (Media) को सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी, लेकिन प्रवासी श्रमिकों (Migrant Labours) के लिए कोई ‘हेल्पलाइन’ नहीं दी और उनमें संवेदनशीलता की कमी देखकर देश निराश हुआ है.

कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) रणदीप सुरजेवाला ने जहां इस भाषण को कोरे पन्ने की तरह बताया तो वहीं गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पैकेज का विवरण (Details of Package) न देकर और मजदूरों को घर भेजने के बारे में कुछ न बोलकर निराश किया है.

प्रधानमंत्री की घोषणा कोरे पन्ने की तरह: रणदीप सुरजेवाला
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा कोरे पन्ने की तरह है और जब ब्यौरा सामने आएगा तो देश और कांग्रेस प्रतिक्रिया देंगे.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपने घर जा रहे प्रवासी कामगारों की दिल दहला देने वाली मानवीय त्रासदी को करुणा और अपनेपन से देखने तथा मजदूरों की सुरक्षित वापसी की जरूरत है. लाखों प्रवासी श्रमिकों के प्रति आपमें संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में आपकी नाकामी से भारत बहुत ज्यादा निराश हुआ है.’’

आर्थिक पैकेज का विवरण न देकर, मजदूरों पर बात न करके देश को किया निराश: गौरव वल्लभ
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने दावा किया कि मोदी ने आर्थिक पैकेज का विवरण नहीं बताकर और प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने पर कुछ नहीं बोलकर देश को निराश किया है.

वल्लभ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने हेडलाइन दी है, लेकिन कोई हेल्पलाइन नहीं दी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित भेजने और रास्तों में मजदूरों की मौत की हुई घटनाओं पर कुछ भी नहीं कहा. इससे बहुत निराशा हुई है.’’

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने किया पीएम की घोषणा का स्वागत
इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी इस पैकेज के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की ओर से की गई 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा का स्वागत है और हम ब्यौरे की प्रतीक्षा करेंगे. इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और कर्मचारियों के वेतन देने की तत्काल जरूरत को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों में विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी.’’

शर्मा ने कहा, ‘‘आशा करते हैं कि गरीबों, अपनी जीविका खोने वाले प्रवासी कामगारों और सबसे ज्यादा परेशानी झेलने वालों को पैकेज से राहत मिलेगी.’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Lockdown) और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने और किसानों, श्रमिकों, मध्यम वर्ग के लोगों समेत समाज के सभी प्रभावित वर्गों और क्षेत्रों को राहत देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: अर्थशास्त्रियों ने कहा- हिंदुस्तान आजादी के बाद सबसे बड़े बदलाव की ओर



Source link

Related Articles

Back to top button