देश दुनिया

Prime Minister Narendra Modi 8 pm big Announcement On Coronavirus Lockdown | PM मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन, बोले- कोरोना ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया | nation – News in Hindi

PM मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन, बोले- कोरोना ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला करते हुए 4 महीने से ज्‍यादा समय बीत चुका है. 42 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और पौने तीन लाख लोगों की दुखद मौत हुई है. पीएम ने कहा कि एक वायरस से दुनिया को तहत-नहस कर दिया है.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कही थी ये बात
पीएम मोदी ने देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को करीब छह घंटे तक चली वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 17 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखना होगा. पीएम मोदी ने इस दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर भी जोर दिया और इसके लिए कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन के नियमों में ढील के भी संकेत दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले चरण में लॉकडाउन के जिन कदमों की जरूरत थी, उनकी दूसरे चरण में नहीं थी, तीसरे चरण में जरूरी कदमों की चौथे में आवश्यकता नहीं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 8:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button