नीरव मोदी के वकील का दावा- पहली नजर में उसके खिलाफ कोई केस नहीं, PNB ने की गलती । No prima facie case against Nirav Modi, it was fault of PNB claims lawyer | nation – News in Hindi
नीरव मोदी, वैंड्सवर्थ जेल से वीडियो-लिंक के माध्यम से अदालत में पेश हुए (फाइल फोटो)
ब्रिटेन-भारत प्रत्यर्पण संधि (UK-India extradition treaty) के अंतर्गत, प्रत्यर्पण चाहने वाले देश को ब्रिटिश अदालत (British Court) में यह साबित करना पड़ता है कि जिसका वह प्रत्यर्पण कराना चाहता है, उसके खिलाफ पहली नजर में (दोनों ही देशों के कानूनों के उल्लंघन के आधार पर) कोई मामला- न ही दोष बनता है.
ब्रिटेन-भारत प्रत्यर्पण संधि (UK-India extradition treaty) के अंतर्गत, प्रत्यर्पण चाहने वाले देश को ब्रिटिश अदालत (British Court) में यह साबित करना पड़ता है कि जिसका वह प्रत्यर्पण कराना चाहता है, उसके खिलाफ पहली नजर में (दोनों ही देशों के कानूनों के उल्लंघन के आधार पर) कोई मामला- न ही दोष बनता है.
विजय माल्या के मामले में भी पेश पेश की गई थीं ऐसी ही आपत्तियां
क्लेयर मोंटगोमरी, जो व्यवसायी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में भी पेश हुई, ने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पांच-दिन की प्रत्यर्पण मुकदमे की सुनवाई के दूसरे दिन मोदी के प्रत्यर्पण (Extradition) के लिए ज्यादातर वैसी ही आपत्तियां जताईं.इन आपत्तियों में दावा किया गया कि मोदी के खिलाफ एक प्रथम दृष्टया मामला (prima facie) नहीं बनता और आर्थर रोड जेल में उनके मानवाधिकारों के लिए जोखिम हो सकता है. साथ ही यह दावा भी किया गया है कि हो सकता है प्रत्यर्पित किए जाने पर उन्हें निष्पक्ष सुनवाई न मिले. मोदी, वैंड्सवर्थ जेल से वीडियो-लिंक के माध्यम से अदालत में पेश हुए.
‘जो हुआ उसके लिए PNB की अक्षमता जिम्मेदार, उसने RBI को गुमराह किया’: वकील
उनके अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक की “अक्षमता” उन तरीकों के लिए जिम्मेदार थी, जिनके जरिए मोदी और उनकी कंपनियों को ऋण दिया गया था. उन्होंने 2004 से बैंक दस्तावेजों को बड़े पैमाने पर सामने रखा, और एक स्तर पर पीएनबी पर भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देने के लिए गुमराह करने का आरोप भी लगाया.
यह भी पढ़ें: जब सिक्किम में भारतीय सैनिक ने चीनी मेजर की नाक पर मुक्का मारकर निकाला खून
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 5:18 PM IST