विशेष ट्रेनों से घर लौट रहे थे 2 प्रवासी, रास्ते में हार्ट अटैक से हुई मौत | 2 migrant people dead due to heart attack in special trains | satna – News in Hindi


विशेष ट्रेन से घर जा रहे थे प्रवासी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अलग-अलग घटनाओं में पिछले 24 घंटे में दो विशेष ट्रेनों (Special Trains) में यात्रा कर रहे दो यात्रियों की मौत हो गई.
सतना के शासकीय रेल पुलिस के उप निरीक्षक सुरेश उपाध्याय ने बताया कि पुणे के होटल में काम करने वाले अखिलेश कुमार राणा की अपने घर गोंडा लौटने के दौरान मौत हो गई.
यात्रा के दौरान राणा की तबीयत खराब होने पर उसे सतना जिले के मझगवां रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम को विशेष ट्रेन से उतारा गया. बाद में चिकित्सकों ने राणा को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राणा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
एक अन्य घटना में तमिलनाडु से बिहार के औरंगाबाद जिले के लिए यात्रा करने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति की बैतूल जिले के आमला स्टेशन पर मृत्यु हो गई.आमला के तहसीलदार नीरज कलमेघ ने कहा कि मृतक की पहचान नंदकुमार पांडे के रुप में हुई, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे. पांडे तमिलनाडु के काठपड़ी से बिहार आ रहे थे और रविवार रात को नागपुर स्टेशन पर निकलने के बाद उनको दिल का दौरा पड़ा. इस पर उन्हें आमला स्टेशन पर उतारा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पांडे की पत्नी ने बताया कि पति के इलाज के लिए वे लोग तमिलनाडु गए थे लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद वहां फंस गये. विशेष ट्रेन की घोषणा के बाद वह औरंगाबाद जिले में अपने घर लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: अजीत जोगी को कोमा से बाहर लाने के लिए सुनाए जा रहे उनके फेवरेट गाने
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सतना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 4:02 PM IST