देश दुनिया

हमारी गैलेक्सी में पहली बार आए दूसरी दुनिया से बेहद पावरफुल सिग्नल, क्या है इसका मतलब? fast radio burst in our milky way mystery of universe | knowledge – News in Hindi

हमारी गैलेक्सी में पहली बार आए दूसरी दुनिया से बेहद पावरफुल सिग्नल, क्या है इसका मतलब?

जीवन की तलाश में लगे खगोलविदों के सामने जल्द ही किसी रहस्य का परदा उठ सकता है

पिछले कुछ दिनों से खगोलविद (Astronomer) हजारों साल पहले मृत हो चुके एक तारे (dead star) में अजीबोगरीब बदलाव देख रहे हैं. तारे से लगातार तेज सिग्नल मिल रहा है. वैज्ञानिक मान रहे हैं कि जल्द ही किसी बड़े रहस्य से परदा उठेगा.

अंतरिक्ष (space) में लगातार जीवन की तलाश में लगे खगोलविदों (astronomers) के सामने जल्द ही किसी रहस्य का परदा उठ सकता है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. दरअसल 28 अप्रैल से लगातार आसमान में एक मृत तारे से कोई सिग्नल आ रहा है. ये बहुत ज्यादा ताकतवर रेडियो वेव्स (Fast Radio Burst) हैं, जो एक सेकंड के भी हजारवें हिस्से जितनी देर के आती सुनाई दे रही हैं. माना जा रहा है कि ये रेडियो सिग्नल कोई बड़ा राज खोल सकते हैं.

कैसे हुई शुरुआत
इसी साल 28 अप्रैल को एक मृत तारे, जो हमारे यहां से 30 हजार प्रकाशवर्ष दूर है, में कुछ हलचल रिकॉर्ड हुई. इससे इतनी चमकीली और हाई-फ्रीक्वेंसी रेडियो वेव निकल रही थी, जो पृथ्वी से भी दिखाई दे रही थी. ग्लोबल और स्पेस के X-ray में भी ये दिखाई दिया. ये किसी भी तारे से सुनाई देने वाली अपनी तरह की पहली आवाज है. कुछ वैज्ञानिक मान रहे हैं कि इससे fast radio burst (FRB) के बारे में जानकारी मिल सकेगी. बता दें कि इससे पहले जो सिग्नल मिलते रहे हैं, वे दूसरी आकाशगंगा से आते थे, लेकिन नया सिग्नल हमारी ही आकाशगंगा में स्थित तारे से आ रहा है.

28 अप्रैल को एक मृत तारे, जो हमारे यहां से 30 हजार प्रकाशवर्ष दूर है, में कुछ हलचल रिकॉर्ड हुई

क्या है फास्ट रेडियो बर्स्ट
ये सुदूर ब्रह्माण्ड से आने वाली वे आवाजें या विस्फोट हैं, जिनके स्त्रोत का पता नहीं लग सका है. बेहद रहस्यमयी माने जाने वाली ये आवाजें काफी दूर होने के बाद भी एनर्जी से इतनी ज्यादा भरी होती हैं कि इनकी फ्रीक्वेंसी 500 मिलियन सूरज जितनी होती है. साल 2007 में अमेरिकन खगोलविद Duncan Lorimer ने सबसे पहले इसका पता लगाया था, जिसकी वजह से इसे Lorimer Bursts नाम मिला. इसके बाद से कई बार ये आवाजें और रोशनी दिखी है. ये रोशनी इतनी तेज होती है जो खरबों सूर्यों के एक साथ कुल मिलीसेकंड के लिए जलने पर होगी. अभी तक दिखे पैटर्न से ये माना जा रहा है कि लगातार 4 दिनों तक ये आवाजें और रोशनी हरेक घंटे पर दिखती है, जिसके बाद 12 दिनों तक कोई गतिविधि नहीं होती है.

बहुत पावरफुल है
अब की बार जो फ्रीक्वेंसी सुनाई दी है, इससे माना जा रहा है कि अंतरिक्ष में हो रहे किसी बड़े रहस्य का पता लगाया जा सकेगा. इस बारे में नीडरलैंड इंस्टीट्यूट फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी के शोधकर्ता Jason Hessels के मुताबिक ये फास्ट रेडियो बर्स्ट का रहस्य जानने की ओर बड़ा कदम है. आकाशगंगा में एक तारे से ये आवाजें आईं. ये तारा सूरज से कम से कम 40 से 50 गुना बड़ा है. इसे SGR 1935+2154 नाम दिया गया है.

ये आवाजें और रोशनी सुपरनोवा से लेकर एलियन तक का इशारा हो सकती है

क्या हो सकता है आवाज के पीछे
कुछ हाइपोथीसिस के अनुसार ये आवाजें और रोशनी सुपरनोवा से लेकर एलियन तक का इशारा हो सकती है. वहीं कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि ये एक खास तरह के तारे का कोई संकेत है, जिसे Magnetars कहते हैं. ये ऐसे तारे हैं, जिनकी चुंबकीय शक्ति कुछ नहीं तो भी धरती से खरबों-खरब गुना ज्यादा ताकतवर है. यानी अगर ये स्त्रोत पास खिसककर चंद्रमा जितनी दूरी पर आ जाए तो ये वहीं बैठे-बैठे ही आपकी जेब से आपकी चाबी को अपनी ओर खींच लेगा, यानी कुल मिलाकर दुनिया तहस-नहस कर देगा.

सीमित उपकरणों के जरिए खोज
फिलहाल हमारे पास जो उपकरण हैं, उनसे बहुत अच्छी तरह से इन रेडियो वेव्स का पता नहीं लग पाता है लेकिन हाल के दिनों में ये ज्यादा स्पष्ट होता जा रहा है. साल 2018 में सबसे पहले CHIME (Canadian Hydrogen Intensity Mapping Experiment) नाम के रेडियो टेलीस्कोप से दिखी गई. इसके बाद से इसमें दर्जनों ऐसी घटनाएं दिखीं, लेकिन इस अप्रैल में दिखी आवृति सबसे स्पष्ट और तेज मानी जा रही है. अब ये देखने की कोशिश की जा रही है कि क्या ये आवृति हजारों प्रकाशवर्ष पहले नष्ट हो चुके तारे से आ रही है या इस सिग्नल के कुछ अलग मायने हैं.

ये भी देखें:

26 साल का वो ‘डॉक्टर’ जो अब घाटी में बन गया है हिज्बुल का आतंकी सरगना

चीनियों ने सांप के तेल से किया था 100 साल पहले फैले फ्लू के इलाज का दावा, गईं करोड़ों जानें

विरासत में मिले करोड़ों रुपयों का पालतू कुत्ते या बिल्ली क्या करते हैं?

क्या है दिल्ली के सबसे बड़े रेड लाइट इलाके पर कोरोना लॉकडाउन का असर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए नॉलेज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 2:07 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button