लॉकडाउन के बीच अच्छी खबर! मई के शुरुआती हफ्ते में बेरोजगारी दर 3 फीसदी घटी-Latest Unemployment rate dips to 23-97 Percent data from CMIE shows Know Here | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/air-1.jpg)
आपको बता दें कि अप्रैल महीने तक 12.15 करोड़ लोगों का रोज़गार जा चुका है. इनमें से 9.13 करोड़ दिहाड़ी मजदूर और छोटे व्यापारियों के यहां काम करने वाले लोगों का रोज़गार गया है. सीएमआईई के सर्वे में 1,17,000 लोगों शामिल है. इन सभी से बातचीत की गई है.
इसके अलावा, 1.82 करोड़ व्यवसायियों का व्यवसाय खत्म हुआ है. इसके अलावा 1.78 करोड़ तनख्वाह पर काम करने वाले नौकरीपेशा लोगों का रोज़गार अप्रैल महीने तक खत्म हो चुका है.
मई के शुरुआती हफ्ते में मिली राहत>> राहत भरी खबर ये रही कि 20 अप्रैल के बाद लगभग 58 लाख किसान खेती-किसानी से जुड़े काम में जुट गए. वहीं, ग्रामीण बेरोजगारी दर में 4 फीसदी की गिरावट आई है.
>> रिपोर्ट के मुताबिक, बुआई और खेती से जुड़ी अन्य गतिविधियां शुरू होने से लोगों को रोज़गार मिला है.
>> इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट उद्योग पर भी काफी ज्यादा मार पड़ी है. इसके अतिरिक्त मल्टीप्लेक्स रिटेल एविएशन मैन्युफैक्चरिंग और मीडिया उद्योग पर भी लॉकडाउन का बेहद बुरा असर हुआ है. इसी के चलते बड़े पैमाने पर नौकरियां और रोजगार छीने हैं.
इन राज्यों में तेजी से बढ़ी बेरोज़गारी
>> CMIE की इससे पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि तमिलनाडु में बेरोज़गारी दर 49.8 फीसदी रही है. वहीं, झारखंड में ये आंकड़ा 47.1 फीसदी रहा है तो बिहार में ये आंकड़ा 46.6 फीसदी रहा है.
>> वहीं अगर उन राज्यों की बात करें जहां पर बेरोजगारी दर सबसे कम रही है तो इसमें पहले नंबर पर पंजाब आता है.
>> वही दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है तो तीसरे नंबर पर तेलंगाना का नंबर आता है तो उसका पंजाब में बेरोजगारी दर 2.9 फीसदी रही है.
>> वही बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यह आंकड़ा 3.4 फीसदी का रहा है जबकि तेलंगाना की अगर बात करें तो वहां बेरोजगारी दर 6.2 फीसदी रही है.
ये भी पढ़ें-मोदी सरकार की इस स्कीम से 5 साल में जुड़े 2 करोड़ लोग, मिलती है ₹5 हजार पेंशन