देश दुनिया

लॉकडाउन में ढील दे रहे देशों को WHO ने दी चेतावनी, भारत के लिए छिपा है यह संदेश! | WHO warns countries on loosening lockdown Amidst coronavirus | nation – News in Hindi

लॉकडाउन में ढील दे रहे देशों को WHO ने दी चेतावनी, भारत के लिए छिपा है यह संदेश!

लॉकडाउन का सबसे ज्‍यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इमरजेंसी चीफ डॉ. माइकल रयान ने कहा कि जर्मनी और दक्षिण कोरिया द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के लिए किये गये उपायों से आशा है कि वे स्थिति नियंत्रण से बाहर निकलने से पहले वायरस क्लस्टर का पता लगा सकते हैं

न्यूयार्क. दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus)के बीच अलग-अलग देशों में लागू लॉक डाउन ( Coronavirus Lockdown)में अब ढील दी जा रही है. इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने चेताया है. WHO ने यह चेतावनी फ्रांस और बेल्जियम में लॉकडाउन में ढील देने, नीदरलैंड में बच्चों को स्कूल भेजे जाने और कई अमेरिकी राज्यों द्वारा व्यवसाय पर लगाई गई रोक को हटाने के बाद दी है.

अधिकारियों ने आगाह किया है कि व्यापक परीक्षण ना करने और संक्रमित लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किये बिना दोबारा सब कुछ खोलना घातक हो सकता है. बता दें जर्मनी में छूट दिये जाने के बाद तीन बूचड़खानों में कोरोना के मामले सामनेआए तो वहीं चीनी शहर वुहान और दक्षिण कोरिया के नाइट क्लब से जुड़े 85 मामले सामने आए.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी चीफ डॉ. माइकल रयान ने कहा कि जर्मनी और दक्षिण कोरिया द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के लिए किये गये उपायों से आशा है कि वे  स्थिति नियंत्रण से बाहर निकलने से पहले वायरस क्लस्टर का पता लगा सकते हैं और रोक सकते हैं.

WHO ने कहा कि और देश जो लॉकडाउन से बाहर निकल रहे हैं और उन्होंने कायदे से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं की और उनके और लोगों के संपर्क में आने से पहले क्वारंटीन नहीं किया. ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाए. हालांकि रयान ने किसी देश का नाम नहीं लिया.दुनिया भर में क्या हैं कोरोना के हालात!
बता दें मंगलवार तक दुनिया भर में कोरोना के 4,177,687 मामले दर्ज किये गये जिसमें से 286,336 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 1,456,318 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. बात भारत की करें तो मंगलवार सुबह 8 बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार  कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कोलकाता में तैनात CISF जवान की कोरोना वायरस से मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 10:31 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button